हर लुक में बवाल लगाती हैं डासिंग क्वीन नोरा फतेही, देखें उनके 8 एकदम धांसू फोटोज

लाइफस्टाइल : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर डांसर नोरा फतेही अपने सिजलिंग और स्टनिंग लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फॉलोइंग है। ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं नोरा की 8 सबसे दिलकश तस्वीरें...

Deepali Virk | Published : Mar 24, 2023 8:46 AM IST
18

नोरा फतेही ने इस तस्वीर में ट्रांसपेरेंट शिमर वाली ड्रेस कैरी की हैं। जिसके साथ दूसरी पिक में पिंक कलर का हैवी सा केप डाला हुआ है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

28

व्हाइट कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा का फिगर एकदम परफेक्ट लग रहा है। इसके साथ उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके ओपन रखा है और व्हाइट कलर की हाई हील्स कैरी की है।

38

नोरा का एयरपोर्ट लुक भी हर एक्ट्रेस से अलग होता है। वह बहुत ही क्लासी और एलीगेंट ड्रेसेस एयरपोर्ट पर पहनकर पहुंचती हैं। इन 2 तस्वीरों को देखकर आप उनके एयरपोर्ट लुक का अंदाजा लगा सकते हैं।

48

ट्रांसपेरेंट टॉप और ब्लू डेनिम में नोरा का ये लुक जिसने भी देखा वह उनकी हॉटनेस का कायल हो गया। इसमें एक्ट्रेस गजब के पोज दे रही है और बेहद हॉट लग रही हैं।

58

नोरा की यह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह सिल्वर शिमर वाली बैक स्लिट ड्रेस पहने गजब की खूबसूरत लग रही है और उसके साथ उन्होंने बहुत मिनिमल मेकअप और कानों में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं।

68

ग्रीन कलर की थाई हाई स्लिट कट आउट ड्रेस में नोरा का यह लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

78

मोरक्को की ब्यूटी बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। इसकी बानगी इस तस्वीर में साफ नजर आएगी, जिसमें रेड कलर की डीप नेक हाई थाई स्लिट ड्रेस पहने नोरा स्टनिंग पोज दे रही हैं।

88

सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं इंडियन वियर में भी नोरा फतेही गजब की खूबसूरत लगती हैं। इस खूबसूरत से लाइट शेड लहंगा चोली में ही उनको देख लीजिए, जिसमें वह बेहद प्यारी स्माइल दे रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

और पढ़ें- सिर्फ नजर से ही नहीं बचाता काला धागा इसको पहनने से होते हैं ये 7 बेहतरीन फायदे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos