
हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है। नई दुल्हनें खासतौर पर इस दिन सजने-संवरने में कोई कमी नहीं छोड़तीं। आमना शरीफ के फ्लोरल हेयरस्टाइल आइडिया से इंस्पिरेशन लेकर आप भी तीज पर दुल्हन जैसी ही खूबसूरत लग सकती हैं। ये स्टाइलिश हेयरडू सिर्फ आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करेंगे बल्कि आपके चेहरे की रौनक भी बढ़ाएंगे। यहां देखें आमना शरीफ के 6 बेस्ट फ्लोरल हेयरस्टाइल, जो हरियाली तीज पर परफेक्ट लगेंगे।
आमना शरीफ का ये क्लासिक लो बन हेयरस्टाइल, जिसमें व्हाइट गजरा राउंड बन के चारों ओर लगाया गया है, हर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जचता है। खासकर हरी-लाल कांजीवरम साड़ी या फ्लोरल अनारकली पहन रही हैं तो ये हेयरस्टाइल एक रॉयल लुक देगा। साथ में मिडिल पार्टिंग करें ताकि माथे का सिंदूर और मांगटीका भी खूबसूरत दिखे।
अगर आपको ओपन हेयर ज्यादा पसंद हैं तो आमना की तरह सॉफ्ट वेव्स बनाएं और लंबा गजरा या गुलाब के छोटे पिन लगाएं। ये हेयरस्टाइल खासतौर पर नई दुल्हनों पर सूट करता है क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का कॉम्बिनेशन है। लहंगा या शरारा पहन रही हैं तो ये हेयरडू ट्राय करें।
आमना शरीफ का ये हेयरस्टाइल साउथ इंडियन ब्राइडल स्टाइल से इंस्पायर है। इसमें बालों की मोटी चोटी बनाकर उसे बन में ट्विस्ट किया गया है और चारों ओर छोटे-छोटे मोगरे के फूल लगाए गए हैं। अगर आप तीज पर कोई सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो ये हेयरस्टाइल आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक देगा।
ये हेयरस्टाइल आमना के सबसे खूबसूरत लुक्स में से एक है। इसमें आधे बाल पीछे की तरफ पिनअप कर लें और नीचे के बाल खुले छोड़ दें। पिनअप पार्ट पर छोटे रोज़ या आर्टिफिशियल फ्लावर क्लिप लगाएं। ये लुक आपकी साड़ी या सूट के साथ बहुत प्यारा लगेगा, खासकर जब आप जूलरी मिनिमल रखें।
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं तो आमना की तरह साइड ब्रेड बनाएं। ब्रेड के स्टार्टिंग प्वॉइंट से एंड तक छोटे-छोटे फ्लावर पिन लगाएं। ये हेयरस्टाइल बहुत एलिगेंट दिखता है। खासकर अगर आपका फेस राउंड या ओवल शेप का है तो ये स्टाइल आपके फीचर्स को और उभार देगा।
आमना शरीफ का ये लोअर पोनीटेल हेयरस्टाइल नया ट्रेंड बना हुआ है। इसमें बालों को सिंपल रखते हुए बन बना लें और इसके साथ ही टैसल्स वाली पर्ल हैंगिंग क्लिप लगाएं। ये आपके पूरे लुक को फ्रेश और यूनीक बना देगा। नई दुल्हनें अगर हेवी जूलरी पहन रही हैं तो ये हेयरस्टाइल लुक को बैलेंस करेगा।