सगाई पार्टी में होंगे सिर्फ आपके चर्चे! पहनें Diana Penty सी 5 फैशनेबल ज्वेलरी

Diana Penty jewellery ideas for girls: एक्ट्रेस डायना पेंटी जैसी ज्वेलरी डिजाइन चुन आप शादी या इंगेजमेंट पार्टी में छा सकती हैं। जानिए फ्लोरल लहंगे के साथ हार, जड़ाऊ स्टोन हार, वी शेप हार, स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स के बारे में। 

लाइफस्टाइल डेस्क: इंगेजमेंट और शादी की सहालकों का महीना जल्दी शुरू होने वाला है। अगर आप भी अपने भैया या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सगाई पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो खास ज्वेलरी जरूर चुन लें। हम आपको एक्ट्रेस डायना पेंटी के ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आप साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्रेडिशनल और लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी पहन सज सकती हैं।

स्टोन का हैवी नेकलेस 

अगर आपने इंगेजमेंट पार्टी में फ्लोरल प्रिंट का लहंगा पहना है तो उसके साथ जड़ाऊ स्टोन वाला हार पहन सकती हैं।वी शेप हार में नीचे लटकन वाले मोती बेहद प्यार लगते हैं। फैशनेबल हार आपको आसानी से 500 रु की कीमत में लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। 

स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेज इयररिंग्स

डायना पेंटी ने लहंगे के साथ स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स पहने हैं। ऐसे गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आपको ₹500 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपने कंधे तक लटकने वाले हैवी इयररिंग्स पहने हैं तो आपको गले में कोई भी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं। साथ में आप गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स पहनकर अपने ज्वेलरी लुक को पूरा कर सकती हैं।

मिरर वर्क चांद बालियां

चांद बालियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप अगर इंगेजमेंट पार्टी के लिए सूट का सलेक्शन कर रही हैं तो स्टेटमेंट चांद बालियां पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। आजकल आपको मिरर वर्क वाली चांद बालियां भी मिल जाएंगी जो मिरर वर्क सूट या फिर साड़ी के साथ खूब जचती हैं। डायना पेंटी के सुंदर लुक को रीक्रिएट आप महफिल की जान बन सकती हैं। 

स्टड्स विद चोकर

अगर आपको पार्टी वियर के लिए हैवी ज्वेलरी का सलेक्शन नहीं करना है तो आप सिंपल से मोती वाले चोकर और स्टड्स पहन कर भी बिजलियां गिरा सकती हैं। आप अपने आउटफिट के मैचिंग के हिसाब से मोतियों का रंग चुनें। अगर आपने सफेद या आइवरी रंग पहना है तो साथ में पर्ल वाले चोकर आप पर खूब जमेंगे। 

चेन वाले हैवी झुमके

चैन वाले झुमको का फैशन आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है।मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन के चैन वाले झुमके आ गए हैं। आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्ड प्लेटेड झुमके पहन सकती हैं। हैवी झुमकों के साथआपका लुक बेहद फैशनेबल दिखेगा।

और पढ़ें:  शादी सीजन में बनें शाही, चुनें Gold Hyderabadi Bangles की नई Designs

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh