
Aditi Rao Hydari Sarees: उसकी अदाओं में है नवाबी अंदाज...उसके हुस्न पर जब सजती है साड़ी तो धड़क जाते हैं लोगों के दिल। बात कर रहे हैं अदिति राव हैदरी की। पैन इंडिया एक्ट्रेस अपने साड़ी स्टाइल में मॉडर्निटी और ट्रेडिशन का खूबसूरत संगम पेश करती हैं। ऑफिस, पार्टी या फिर घर में कैसे खुद को साड़ी में स्टाइल कर सकते हैं उसकी प्रेरणा आप अदाकारा से ले सकती हैं।
ऑफिस में अगर आप क्लास शो करना चाहती हैं तो फिर अदिति राव हैदरी के साड़ी विद जैकेट (saree with jacket) लुक चुन सकती हैं। कॉटन साड़ी से लेकर सिल्क साड़ी तक आप स्टाइल करें और फिर इसके ऊपर से ब्लेजर पहनकर प्रोफेशनल लुक अपना सकती हैं। अदिति राव हैदरी ने चॉकलेट ब्राउन साड़ी के साथ ब्लेजर जोड़ा है।खुले बालों की जगह आप पोनीटेल या बन भी बना सकती हैं।
अदिति राव हैदरी ने ब्लू कलर की प्लेटेड साड़ी पहनी है। जिसे काफी अलग तरीके से स्टाइल किया है। ऑफशोल्डर ब्लाउज (Off Shoulder Blouse) के साथ ब्लैक बेल्ट लगाया है जो शोल्डर तक जाता है। साड़ी के पल्लू को शोल्डर पर ना लेकर दोनों हाथों से कैरी किया है। आप भी पार्टी में इस तरह से साड़ी स्टाइल करके एक अलग लेबल का फैशन क्रिएट कर सकती हैं।
अदिति राव हैदरी ब्लैक कलर की सिल्क की साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। पेपर सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी को बिल्कुल ट्रेडिशनल तरीके से ड्रैप किया है। ओपन पल्लू ले रखा है। इसके साथ उन्होंने लो पोनीटेल बनाया है।अब जब आप इस तरह से साड़ी पहनकर सासू मां के पास जाएंगी तो वो नजर तो उतारेंगी ही।
अदिति राव हैदरी के सिंपल मेकअप लुक्स से प्रेरणा लें। पिंक या न्यूड शेड लिपस्टिक, मस्कारा, और हल्का फाउंडेशन आपके नेचुरल ब्यूटी को उभारेंगे। साड़ी के साथ स्लीक बन, सॉफ्ट कर्ल्स, या स्ट्रेट हेयरस्टाइल अच्छी लगती हैं। अवसर के अनुसार हेयरस्टाइल चुनें।मौके के अनुसार ज्वेलरी का चयन करें। ऑफिस के लिए मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी, पार्टी के लिए स्टेटमेंट पीसेस, और घरेलू आयोजनों के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी परफेक्ट होती है।