
IIFA Awards 2025 Worst Dresses: बॉलीवुड सेलेब्स को पूरे साल IIFA अवॉर्ड्स का इंतजार रहता है। IIFA को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में गिना जाता है, जहां फिल्म जगत के तमाम सितारे जुटते हैं। हर कोई अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचने के इरादे से यहां कदम रखता है, लेकिन कई अपने लुक से सबका ध्यान खींच लेते हैं, तो किसी का स्टाइल IIFA की इस खास रात पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता। आइए जानते हैं IIFA अवॉर्ड्स 2025 के 5 ना पसंद किए जानें वाले लुक कौन से रहे।
अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के चलते साल 2024 में सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरित कौर भी IIFA अवॉर्ड्स 2025 में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की साड़ी और रिवीलिंग ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना था, लेकिन उनका लुक कुछ खास नहीं था। दरअसल, इस रंग में निमृत की स्किन कलर भी उनपर कुछ खास नहीं लगा।
हीरामंडी सीरीज से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री संजीदा शेख अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, लेकिन आईफा में उनका लुक बिल्कुल फीका नजर आया। उन्होंने व्हाइट ब्लेजर के साथ लॉन्ग व्हाइट नेट स्कर्ट पहनी थी, उनका ये लुक ग्रीन कार्पेट पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकी।
फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपने स्टाइल की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं और इस बार भी आईफा में करण का फैशन सेंस किसी को भी प्रभावित नहीं कर पाया। करण जौहर ने गोल्डन कलर का ब्लेजर और पैंट वियर किया था, लेकिन उनकी पैंट प्लाजो के जैसा दिख रहा था और यह उनपर सूट नहीं कर रहा।
छोटी हाइट होने के बावजूद नुसरत भरूचा अपने स्टाइल से सभी को प्रभावित करती हैं, लेकिन इस बार आईफा में नुसरत का लुक दूसरे सितारों के सामने फीका नजर आया। नुसरत ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस गाउन के साथ नुसरत ने बालों का बन बनाया था, ये स्टाइल फैन्स को समझ नहीं आया।
बॉलीवुड की आइटम गर्ल नोरा फतेही का लुक भी इस बार कुछ खास नहीं रहा, नोरा ने ब्लैक स्लिट गाउन पहनकर आईफा के ग्रीन कार्पेट पर एंट्री की। नोरा के ब्लैक गाउन पर सिल्वर सिल्हूट थे। इसके साथ नोरा ने डायमंड इयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किए, लेकिन उनका आउटफिट लोगों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहा।