Google Gemini से बनवाएं यूनिक ब्लाउज डिजाइन, प्रॉम्प्ट डालते वक्त रखें ये ख्याल

Published : Sep 12, 2025, 05:10 PM IST
Google Gemini blouse designs

सार

AI blouse design prompt की मदद से आप Google Gemini या ChatGPT पर अपने मनपसंद फैब्रिक, कट, स्लीव, नेकलाइन, कलर और डिटेल्स के आधार पर यूनिक ब्लाउज डिज़ाइन मिनटों में जेनरेट कर सकते हैं। क्लीन और शॉर्ट प्रॉम्प्ट से आउटपुट बेहतर मिलता है

AI Blouse Designs: आजकर एआई (artificial intelligence) का जमाना है। चैटजीपी (ChatGpt), गूगल जेमिनी (Google Gemini) समेत कई ऐप्स आ गए हैं, जिससे आप बहुत कुछ चीजें सीख सकते हैं और करवा सकते हैं। फैशन इंडस्ट्री में भी एआई के आने के बाद बड़ी क्रांति हुई है। क्योंकि बस एक प्रॉम्प्ट पर वो आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन प्रोवाइड करा देता है। अगर आप सिलाई-कटाई जानते हैं, तो फिर यूनिक डिजाइंस के लिए एआई का सहारा ले सकते हैं। यहां पर हम आपको गूगल जेमिनी से यूनिक ब्लाउज डिजाइंस निकालने के लिए स्टेप बताएंगे।

प्रॉम्प्ट में कम-से-कम ये बेसिक बातें शामिल करें

  • आपको किस तरह के ब्लाउज डिजाइन कराने हैं, तो प्रॉम्प्ट में क्लासिक, वेस्टर्न-फ्यूजन, ब्रीदिंग-फॉर्मल या वेडिंग डालें।
  •  क्वार्टर-स्लीव, कट-आउट बैक, हाई-नीक, कोरसेट, पॅनल्ड, बॉक्सि जैसा डिजाइंस चाहिए वैसी जानकारी दें।
  • स्लीव लेंथ, नेकलाइन टाइप, बैक डिजाइन के बारे में भी लिखें।
  • रंग, एक्सेंट कलर, प्रिंट/फिलिग्री/बॉर्डर का जिक्र करें।
  • एम्ब्रॉयडरी, सीक्विन, जरी, पर्ल-बीडिंग, लटकन ऐड करना है, तो इसकी भी जानकारी वहां लिखें।

इसके साथ ही ये भी बताएं कि आपको एलिगेंट,मिनिमल , फ्यूजन या रॉयल ब्लाउज चाहिए। ये शब्द आउटफिट में जान डालने का काम करते हैं।

साफ-सुथरा रिजल्ट पाने के लिए हमेशा लिखें: no watermark, no text, realistic design

डिजाइन को अलग-अलग एंगल से जेनरेट करें (फ्रंट, बैक, साइड)

आसान एग्जापल प्रॉम्प्ट

  • Silk blouse, high neck, quarter sleeves, golden embroidery border, elegant traditional style
  • Cotton blouse, boat neck, short sleeves, pastel color, mirror work, simple daily wear
  • Net blouse, deep back cut, pearl beading, party wear, modern fusion style

इस्तेमाल कैसे करें

डिजाइन मिलने के बाद उसका फ्लैट स्केच या कलर वेरिएंट बनवा लें।

टेलर को दिखाते समय फोटो के साथ फैब्रिक का नाम और कलर भी बताएं।

और पढ़ें: Old Saree Border Hacks: हेयरबैंड से चोकर तक पुरानी लेस से सब कुछ बनाएं घर पर

टेक्निकल पैरामीटर (AI friendly)

Aspect ratio: -ar 3:4 (फुल-शॉट), -ar 4:5 (पोर्ट्रेट)- टूल के अनुसार सेट करें।

Resolution: उच्च रिजॉल्यूशन के लिए hd या 1024x1536 जैसी सेटिंग दें।

Seed & Variations: एक seed तय करें ताकि रिप्रोडक्शन आसान हो, variations क्रिएट करने से छोटे बदलाव मिलते हैं।

नोट: साफ-साफ और छोटे पॉइंट्स में प्रॉम्प्ट लिखेंगे तो आउटपुट जल्दी और अच्छा मिलेगा। एआई के फ्री वर्जन से भी आप इन प्रॉम्प्ट की मदद से ब्लाउज डिजाइंस बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Sale: 60-80% के डिस्काउंट पर खरीदें सलवार सूट के ये 5 सुंदर डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट
बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी