बजट से बाहर हो गया सोने का दाम तो अक्षय तृतीया पर खरीदें ये 6 चीजें, घर में आएगी सुख- समृद्धि
लाइफस्टाइल : अक्षय तृतीया का त्योहार इस बार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन सोने के भाव तो आसमान छू रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं 6 ऐसी चीजें जो आप अक्षय तृतीया पर कम बजट में खरीद सकते हैं...
Deepali Virk | Published : Apr 17, 2023 8:59 AM IST
जौ के दाने
मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जौ के दाने खरीदना सोने की तरह ही शुभ माना जाता है। इन जौ के दानों को लेकर आप विष्णु भगवान के चरणों में अर्पित करें, फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख देने से घर में समृद्धि आती है।
कौड़ी
अक्षय तृतीया के दिन आप सोने की जगह कौड़ी खरीद सकते हैं। मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी की विधि विधान से पूजा करें और अगले दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
श्री यंत्र
अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। श्री यंत्र को घर में लाकर विधि विधान से इसकी पूजा करें और मंदिर में इसे स्थापित करें। इससे सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।
शंख
अक्षय तृतीया पर अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप दक्षिणावर्ती शंख घर ला सकते हैं। कहते हैं यह मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है और इसे घर में लाने से सुख-समृद्धि आती है।
मटका
जी हां, अक्षय तृतीया के मौके पर मटका खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। वैसे भी गर्मी का मौसम है और अगर आप घड़ा खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अक्षय तृतीया से बेहतर कोई और दिन नहीं होगा। कहते हैं कि घड़ा खरीद कर इसमें शरबत बना कर दान करना बहुत शुभ होता है। इसके अलावा घर में भी इस मटके का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
चांदी
सोने की जगह आप अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी भी खरीद सकते हैं या छोटा सा चांदी का सिक्का घर ला सकते हैं, जो आपके बजट में हो। कहते हैं चांदी का सिक्का घर लाने से घर में बरकत आती है क्योंकि चांदी को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।