
Alia Bhatt Diwali Look: दीपावली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी फेस्टिव सीजन की वाइब देखी जा रही है। इस बीच आलिया भट्ट रोज गोल्डन साड़ी पहन करीना कपूर के घर दीवाली मनाने पहुंची। उनके आउटफिट के आगे सास नीतू कपूर से लेकर ननद का लुक का फेल हो गया।
आलिया ने फेस्टिव बैश के लिए देसी लुक चुना। उन्होंने डिजाइनर रितु कुमार की रोज गोल्डन साड़ी चुनी, जोकि कोई आम आउटफिट नहीं है। ये साड़ी रितु कुमार के ओल्ड आर्काइव का हिस्सा है, यानी ये 30 साल पुरानी डिजाइन का मॉर्डन रूप है।
डिटेलिंग की बात करें तो साड़ी को सिल्क फैब्रिक में तैयार किया गया है, जिसमें सिल्वर टिक्की एंब्रॉयडरी और छोटे-छोटे फूल बने हैं। ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए आलिया ने स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला बस्टियर टॉप फुल एंब्रॉयडरी जैकेट संग स्टाइल किया है। ओपन फ्रंट पर ये साड़ी को ग्लैम+एलिटेंग लग रही थी। आलिया के फैशन के आगे गोटा पट्टी सूट पर ननद रानी करीना कपूर का आउटफिट बिल्कुल फीका पड़ गया।
आलिया भट्ट की तरह फैशनेबल दिखाते हुए आप भी शादी, पार्टी या फिर फेस्टिव सीजन के लिए जैकेट ब्लाउज की डिजाइन चुन सकती है। ये हैवी एंब्रॉयडरी पर होते हैं। आप इन्हें किसी भी प्लेन साड़ी और लहंगा के साथ वियर कर कातिल हसीना लगेंगी।
ये भी पढ़ें- Blouse Designs Photo: दिवाली लुक के होंगे मोहल्ले में चर्चे, साड़ी संग पहनें फैंसी ब्लाउज
क्लोसेट में मिरर वर्क जैकेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। यहां ब्रालेट पैटर्न के साथ शॉर्ट जैकेट है, जिसमें सिल्वर थ्रेड और मिरर एंब्रॉयडरी वर्क है। आप आउटफिट को मॉडर्न और ग्लैमरस टच देने के लिए इसे चुनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 1000 रुपए के अंदर खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Heels Footwear For Diwali: पेंसिल हील्स हटाएं, दिवाली पार्टी में पहनें 5 कंफर्ट फुटवियर
इसमें भी अंदर ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज है, जिस पर जरी, सीक्विन और बीड वर्क किया गया है। जबकि ऊपर से छोटी जैकेट लेयर है, जिस पर रिच हैंड एम्ब्रॉयडरी और थ्रेड का काम है। आप इसे रॉयल और ट्रेडिशनल लुक के लिए चुनें।