
Blouse Design: दीपावली के लिए आउटफिट लेने का वक्त नहीं है तो परेशान होने की बजाय आप किसी भी पुरानी साड़ी या लहंगे को फैंसी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर खूबसूरत हसीना लग सकती हैं। यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन जो दीवाली लुक को 100% एलीगेंट बनाने में कमी नहीं रखेंगे।
दीवाली के बाद ठंड का आगाज भी हो जाएगा। आप भी फैशन के साथ कंफर्ट कैरी करते ऐसा बलून स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। यहां पर गोल्डन साड़ी के साथ क्रॉप स्टाइल ब्लाउज पहना है, जो संस्कारी और फैशनेबल दोनों लग रहा है। आप भी इसे वियर कर त्योहार की शान बढ़ा सकती है। ब्लाउज हैवी है इसलिए ज्वेलरी और मेकअप दोनों मिनिमल रखने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Heels Footwear For Diwali: पेंसिल हील्स हटाएं, दिवाली पार्टी में पहनें 5 कंफर्ट फुटवियर
किसी भी प्लेन या साटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज चुना जा सकता है। यहां पर मेहंदी कलर स्कर्ट के साथ मरून रंग का फुल स्लीव है। यहां पर स्वीटहार्ट नेकलाइन पर फोकस करते हुए कंधों को उभार दिया गया है। आप इसे चोकर नेकलेस, न्यूड लिपस्टिक और लो जूड़ा के साथ टीमअप करें।
कसाटा साड़ी कभी फैशन से आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आपको 300-500 रुपए तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी। यहां पर मिरर वर्क पोंचू टॉप कैरी किया है, जो बहुत खूबसूरत और मॉडर्न लग रहा है। आप भी सेसी क्वीन लगना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर नहीं खरीद पाईं नई ड्रेस...No टेंशन, पुरानी साड़ी को 5 तरह से ड्रेप कर पाएं न्यू लुक
2025 के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन में, पफ स्लीव, V Neck, डीप नेक ब्लाउज, स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज, हॉल्टर नेक, ऑफ शोल्डर ब्लाउज, कटआउट ब्लाउज और मिनिमम हैंड वर्क ब्लाउज खूब पसंद किये जा रहे हैं।
स्लिम दिखने के लिए डार्क कलर ब्लाउज चुनने चाहिए। वहीं, फैब्रिक में कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप चुनें, ये हैवी और हल्के आउटफिट के साथ बल्की लुक क्रिएट नहीं करते हैं। अगर आप पतला दिखना चाहती हैं तो हैवी प्रिंट और एंब्रॉयडरी की बजाय फ्लोरल पैटर्न स्मॉल मोटिफ्स वर्क पर वी नेक चुनें।
अगर आप बस्ट साइज को नॉर्मल ओवर लुक नहीं करना चाहती हैं तो डीप नेक की बजाय प्लंजिंग वी नेक, स्क्वेयर नेकलाइन, बोट ब्लाउज और राउंड नेक ब्लाउज चुनें।