Blouse Designs Photo: दिवाली लुक के होंगे मोहल्ले में चर्चे, साड़ी संग पहनें फैंसी ब्लाउज

Published : Oct 20, 2025, 10:39 AM IST
stylish blouse design

सार

Blouse Designs Latest: दीपावली पर आप पुरानी साड़ी को फैंसी ब्लाउज संग स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यहां देखें एक ब्लाउज की लेटेस्ट और न्यू डिजाइन, जो हर आउटफिट को सेसी बना देंगी।

Blouse Design: दीपावली के लिए आउटफिट लेने का वक्त नहीं है तो परेशान होने की बजाय आप किसी भी पुरानी साड़ी या लहंगे को फैंसी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर खूबसूरत हसीना लग सकती हैं। यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन जो दीवाली लुक को 100% एलीगेंट बनाने में कमी नहीं रखेंगे।

बलून स्लीव्स ब्लाउज

 

दीवाली के बाद ठंड का आगाज भी हो जाएगा। आप भी फैशन के साथ कंफर्ट कैरी करते ऐसा बलून स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। यहां पर गोल्डन साड़ी के साथ क्रॉप स्टाइल ब्लाउज पहना है, जो संस्कारी और फैशनेबल दोनों लग रहा है। आप भी इसे वियर कर त्योहार की शान बढ़ा सकती है। ब्लाउज हैवी है इसलिए ज्वेलरी और मेकअप दोनों मिनिमल रखने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें- Heels Footwear For Diwali: पेंसिल हील्स हटाएं, दिवाली पार्टी में पहनें 5 कंफर्ट फुटवियर

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

 

किसी भी प्लेन या साटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज चुना जा सकता है। यहां पर मेहंदी कलर स्कर्ट के साथ मरून रंग का फुल स्लीव है। यहां पर स्वीटहार्ट नेकलाइन पर फोकस करते हुए कंधों को उभार दिया गया है। आप इसे चोकर नेकलेस, न्यूड लिपस्टिक और लो जूड़ा के साथ टीमअप करें।

मिरर वर्क ब्लाउज

 

कसाटा साड़ी कभी फैशन से आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आपको 300-500 रुपए तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी। यहां पर मिरर वर्क पोंचू टॉप कैरी किया है, जो बहुत खूबसूरत और मॉडर्न लग रहा है। आप भी सेसी क्वीन लगना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर नहीं खरीद पाईं नई ड्रेस...No टेंशन, पुरानी साड़ी को 5 तरह से ड्रेप कर पाएं न्यू लुक

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

आजकल कौन से ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में हैं?

2025 के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन में, पफ स्लीव, V Neck, डीप नेक ब्लाउज, स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज, हॉल्टर नेक, ऑफ शोल्डर ब्लाउज, कटआउट ब्लाउज और मिनिमम हैंड वर्क ब्लाउज खूब पसंद किये जा रहे हैं।

पतला दिखने के लिए कैसे ब्लाउज पहनना चाहिए?

स्लिम दिखने के लिए डार्क कलर ब्लाउज चुनने चाहिए। वहीं, फैब्रिक में कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप चुनें, ये हैवी और हल्के आउटफिट के साथ बल्की लुक क्रिएट नहीं करते हैं। अगर आप पतला दिखना चाहती हैं तो हैवी प्रिंट और एंब्रॉयडरी की बजाय फ्लोरल पैटर्न स्मॉल मोटिफ्स वर्क पर वी नेक चुनें।

हैवी ब्रेस्ट के लिए कैसे ब्लाउज चुनें?

अगर आप बस्ट साइज को नॉर्मल ओवर लुक नहीं करना चाहती हैं तो डीप नेक की बजाय प्लंजिंग वी नेक, स्क्वेयर नेकलाइन, बोट ब्लाउज और राउंड नेक ब्लाउज चुनें। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया
Sensitive Skin के लिए बेस्ट है ये 5 बजट Moisturizers, तुरंत देगा राहत