How To Drap Modern Saree Designs: नई ड्रेस न होने पर भी दिवाली पर स्टाइलिश दिखना संभव है। पुरानी साड़ी को 5 क्रिएटिव तरीकों लेयरड, धोती, गाउन, और बेल्टेड स्टाइल स्टाइल में ड्रैप करके मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
Modern Saree Looks: दिवाली का पर्व रोशनी और खूबसूरती का प्रतीक है। इस दिन घर की साफ-सफाई और डेकोरेशन के साथ-साथ खुद को भी खूबसूरत बनाना जरूरी होता है, क्योंकि मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है। दोस्तों और पड़ोसियों के घर जाने का मौका भी मिलता है, ऐसे में खुद को सजाना जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर इस बार आपने कोई नई ड्रेस नहीं खरीदी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप अपनी पुरानी साड़ी को सिर्फ ड्रेपिंग में बदलाव करके बिल्कुल नए अंदाज में पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं 4 ड्रेपिंग आइडियाज, जिन्हें फॉलो करके आप नई ड्रेस जैसा लुक पा सकती हैं।
लहंगा लुक
आप अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। प्लेट को एक जगह बनाने की बजाए, उसे चारों तरफ से बनाकर पेटीकोट में टक करें। फिर पल्लू में प्लेट बनाते हुए शोल्डर पर पिन से सिक्योर करें। पल्लू के प्लेट को कमर के पास नीचे की तरफ टक करते हुए पिन लगाएं। वीडियो देखकर सीखें-
साड़ी को पहने गाउन स्टाइल
दिवाली पर आप अपनी पुरानी साड़ी को बिना सिलाई के गाउन बना सकती हैं। इसके लिए जरूरत होगी दो बेल्ट की। सबसे पहले साड़ी के पल्लू के दोनों छोर को बांधकर गले में पहन लें। इसके बाद साड़ी के बाकी हिस्सों से अलग-अलग प्लेट बनाकर पेटीकोट में टक कर लें। सिक्योर करने के लिए बेल्ट लगाएं। आपका साड़ी गाउन बस 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। वीडियो देखें-
धोती स्टाइल साड़ी
धोती स्टाइल साड़ी को बहुत ट्रेंडी माना जाता है। पल्लू को फ्रंट से क्रॉस करें और पीछे नॉर्मल ड्रेप करें। इससे मूवमेंट आसान होगा और लुक बॉलीवुड स्टाइल जैसा लगने लगेगा। देखें वीडियो-
बेल्टेड क्लासी लुक
साड़ी के पारंपरिक ड्रेप को बेल्ट से अपडेट करें। यह सिर्फ साड़ी को नया रूप नहीं देगा, बल्कि आपको कूल और कॉन्फिडेंट लुक भी देगा। आप मेटल या फैब्रिक बेल्ट इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़ें: अंकिता लोखंडे का दिवाली पार्टी में जलवा, ब्लू साड़ी में दिखाया ठाठ
स्टाइलिंग टिप्स
- एक्सेसरीज और ज्वेलरी को ड्रेप स्टाइल के हिसाब से मैच करें।
- अगर साड़ी भारी है, तो हल्के जूलरी के साथ स्टाइल करें।
- अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन ट्राय करके भी लुक बदल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: लंबी हाइट गर्ल्स दिवाली में एक्सप्लोर करें लुक, पहनें 7 शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट
