कौन है अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी, जो स्टाइल में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती हैं मात, देखें 8 PHOTOS

Published : Apr 11, 2023, 09:41 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पत्नी स्नेहा रेड्डी (sneha reddy) काफी स्टाइलिश हैं। बड़े पर्दे से दूर रहने वाली यह महिला कई हीरोइनों को खूबसूरती में मात देती हैं। आइए जानते हैं स्नेहा रेड्डी की लाइफस्टाइल के बारे में।

PREV
18

हाल ही में 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। पति के बर्थ डे के लिए पत्नी स्नेहा ने खास तैयारी की थी। जिसकी झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी की थी। लग्जरी लाइफ जीने वाली स्नेहा काफी स्टाइलिश हैं।

28

महंगे ब्रांड्स के कपड़े और शूज पहनने वाली स्नेहा रेड्डी सेलिब्रिटी नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके काफी फैन फॉलोइंग हैं। वो जो भी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर डालती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।

38

हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें ऑफ-शोल्डर पेपलम टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं। बड़ी सी ईयरिंग के जरिए उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस तस्वीर में वो काफी हसीन लग रही हैं।

48

कमाल की फिटनेस रखने वाली स्नेहा रेड्डी जब किसी इवेंट में पति के साथ जाती हैं तो उनका लुक किलर होता है। जैसा की इस तस्वीर में देख सकते हैं।ग्रीन कलर की नेट की इस साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में वह किलर पोज दे रही हैं।

58

स्नेहा रेड्डी को साड़ी का बहुत शौक है। वो बड़े-बड़े डिजाइनर्स की साड़ी पहनती हैं। जैसा की इस तस्वीर में देख सकती हैं। सिल्वर कलर की साड़ी में वो यूनिक एक्सपेरिमेंट करा रखा है।ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ डिजाइनर साड़ी में वो काफी बोल्ड लग रही हैं।

68

इस लहंगा लुक में स्नेहा की खूबसूरती किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है। ग्रीन प्रिटेंड लहंगा के साथ रेड चोली में वो काफी सुंदर लग रही हैं। गले में चोकर और इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

78

38 साल की उम्र में भी स्नेहा रेड्डी टीजएज गर्ल की तरह चेहरे पर निखार रहती हैं। दो बच्चों की मम्मी की इस शरारा ड्रेस में देखकर नहीं कह सकते ये कोई हीरोइन नहीं हैं।

88

कर्वी फिगर की मल्लिका स्नेहा रेड्डी भले ही एक्टिंग में सक्रिय नहीं हैं। लेकिन वे Studiopicaboo Photography की फाउंडर हैं। वो प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और खुद का भी फोटोशूट अपने स्टूडियो में ही कराती हैं।

और पढ़ें:

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल का समर्स लुक्स उड़ा देंगी होश, देखें-फोटोज

जानें बढ़ती उम्र में वजाइना के साथ क्या-क्या होता है, इन तरीकों से बनाए रखें इसे ताउम्र हेल्दी

Recommended Stories