"ईस्टर मस्ती लाता है,
ईस्टर खुशी लाता है,
ईस्टर भगवान का अनंत आशीर्वाद लाता है,
ईस्टर प्यार और वसंत की ताजगी लाता है। हैप्पी ईस्टर।"
"ईस्टर हमारे लिए आशा लाता है, यह हमारे दिलों में हमेशा के लिए बसा रहे। आपको ईस्टर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
"यह ईस्टर रविवार आपको ईश्वर की दिव्य कृपा दें, नई आशा, खुशी, समृद्धि और ढेर सारा प्यार दें। हैप्पी ईस्टर"
"सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं।"
"ईस्टर की खुशियां कभी कम न हो,
न्यू लाइफ की फ्रेंडशिप कभी कम ना हो,
मुस्कान रहे हर एक फेस पर,
नाज है हमें हमारे देश पर।"
"ऐ खुदा आ गए तुम वापिस पास हमारे,
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे,
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने,
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे।"
"ईस्टर यीशु मसीह के पुनर्जन्म को याद करने और उसका जश्न मनाने का समय है। आइए मिलकर ईस्टर का संडे सेलिब्रेट करें।"
"लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम"
"आए इस जहां में जीसस
लेकर हैप्पीनेस की भरमार
देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बेशुमार"
"आपको और आपके प्रियजनों को एक बहुत खुश और धन्य ईस्टर की बधाई। यह विशेष दिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशी और खुशी लाए।"
Deepali Virk