खूबसूरत कैंडल होल्डर
ईस्टर संडे पर कैंडल जलाने का खास महत्व है। इस दिन ईसा मसीह दोबारा जिंदा हुए थे। चर्च और घरों में कैंडल जलाया जाता है। ईसाई समुदाय हर ओकेजन पर कैंडल जलाया जाता है। ऐसे में एक खूबसूरत कैंडल होल्डर भी बतौर गिफ्ट देना एक अच्छा विचार हो सकता है।