मृणाल ठाकुर का डीपनेक आउटफिट ईस्टर नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा। इस ड्रेस में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं। अदाकारा ने इसके साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप रखा है और अपने बालों का बन बनाया है। एक्ट्रेस ने कोई ज्वेलरी इसके साथ कैरी नहीं की है। लेकिन आप चाहए तो इयरिंग और पतली सी चेन इसके साथ पेयर कर सकती हैं। काफी अच्छा लुक ये देगा।