Easter outfit idea: ईस्टर पर आलिया भट्ट समेत इन अदाकारों की तरह खुद को दें लुक, ठहर जाएंगी नजरें

लाइफस्टाइल डेस्क. संडे यानी 9 अप्रैल को ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर सेलिब्रेट करेंगे। इस दिन अगर आप दोस्त और करीबियों के साथ ब्रंच की योजना बना रहे हैं  तो फिर सुंदर ड्रेस की जरूरत होगी। हम आपको कुछ एक्ट्रेस के लुक दिखा रहे हैं जिससे आइडिया ले सकती हैं।

Nitu Kumari | Published : Apr 8, 2023 7:17 AM IST / Updated: Apr 08 2023, 01:22 PM IST
17

सारा अली खान का ये लुक ईस्टर पार्टी या फिर चर्च जाने के लिए परफेक्ट है। नेट के ब्लैक टॉप के साथ आप स्कर्ट या फिर जींस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों को खुला रखें और न्यूड मेकअप करें। 

27

मृणाल ठाकुर का डीपनेक आउटफिट ईस्टर नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा। इस ड्रेस में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं। अदाकारा ने इसके साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप रखा है और अपने बालों का बन बनाया है। एक्ट्रेस ने कोई ज्वेलरी इसके साथ कैरी नहीं की है। लेकिन आप चाहए तो इयरिंग और पतली सी चेन इसके साथ पेयर कर सकती हैं। काफी अच्छा लुक ये देगा।

37

आलिया भट्ट की ये दो अलग-अलग आउटफिट ईस्टर संडे ब्रंच के लिए परफेक्ट है। पिंक प्रिटेड शॉर्ट ड्रेस में आप लंच में शामिल हो सकती हैं। वहीं सिमर ड्रेस के साथ ब्लेजर कैरी करके डिनर पर जा सकती हैं। मेकअप की बात करें तो अदाकारा ने लाइट मेकअप किया है। आप भी इन दो आउटफिट के साथ बालों को खुला रख सकती हैं।

47

जाह्नवी कपूर का यह लुक काफी सेक्सी और ग्लैमरस है। एक्ट्रेस ने एंबॉडरी व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ सेम कलर का प्लेजर कैरी किया है। बालों का बन बनाया है और छोटी सी इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

57

कियारा आडवाणी की व्हाइट ऑफ सोल्डर ड्रेस ईस्टर संडे पार्टी के लिए शानदार रहने वाला है। आप कुछ इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं। इसके साथ अदाकारा ने न्यूड मेकअप और बालों को लाइट कर्ल करके छोड़ा है। 

67

मलाइका अरोड़ा शिमरी ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं। उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में ईयरिंग और बालों को खुला रखा है। ग्लॉसी मेकअप में वो कहर बरपा रही हैं।

77

हिना खान ने शिमरी डेटेलिंग के साथ सेक्सी साटन ड्रेस पहन रखा है। वो इसमें स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत ईयरिंग और रिंग से एक्सेसराइज किया। अपने मेकअप गेम को ध्यान में रखते हुए, अभिनेत्री ने अपने बालों को एक स्टाइलिश बन में बांध लिया। उसने अपने लुक को सिल्वर हाई हील्स के साथ पूरा किया। ईस्टर संडे (Easter sunday 2023) पर इन अदाकारों का लुक  देखकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

और पढ़ें:

Easter Gift Ideas:ईस्टर पर दोस्तों और करीबियों को दें ये 10 गिफ्ट्स, रिश्ता होगा और गहरा

20 दिन में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर!कितना होगा नुकसान जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos