
शादी का सीजन हो और लहंगा पहनने की बारी आए, तो सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि कौन-सा हेयरस्टाइल बनाएं कि पूरा लुक ग्लैमरस लगे? अगर आप भी कंफ्यूज हैं, तो बॉलीवुड की यंग और ट्रेंडी स्टार अनन्या पांडे आपकी परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं। उनका हेयरस्टाइल गेम इतना एलिगेंट और मॉडर्न होता है कि किसी भी इंडियन आउटफिट पर सुपर ग्लैम लगता है। यहां हम बता रहे हैं अनन्या पांडे के 5 स्टाइलिश हेयरस्टाइल, जिन्हें आप आसानी से अपने लहंगे पर ट्राई कर सकती हैं।
यह अनन्या का सिग्नेचर स्टाइल है। इसमें आप हल्की वेव्स, सेंटर पार्टिंग और थोड़ी शाइन स्प्रे चुनें। यह हेयरस्टाइल भारी लहंगे, सीक्विन लहंगे और पेस्टल कलर आउटफिट पर सुपर ग्लैम लगता है। अगर आपका राउंड, ओवल, हार्ट शेप फेस है तो इसे जरूर ट्राय करें।
और पढ़ें - चांदी सा चमकेगा लुक! जब हाथ में लेंगी छोटे सिल्वर हैंडबैग
अनन्या पांडे अक्सर हाई, स्लिक पोनीटेल में दिखती हैं। लहंगे के साथ यह आपको मॉडर्न, क्लीन और टिक-टॉक स्टाइल लुक देता है। लंबी इयररिंग्स के साथ यह और भी खूबसूरत लगता है। लॉन्ग नेक और शार्प जॉ लाइन पर इसे जरूर ट्राय करें।
अगर आप क्लासी और मिनिमल लुक चाहती हैं, तो यह बन परफेक्ट है। हल्के कर्ल किए हुए स्ट्रैंड्स और नीचे की ओर बना बन हेयरस्टाइल चुनें। इसमें गजरा या पर्ल पिन ऐड कर लें। यह सखियों, ब्राइड्समेड्स और कॉकटेल नाइट के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - साड़ी-लहंगा संग चुनें 5 ब्लेजर ब्लाउज, रहेंगे रॉयल-मॉडर्न और कोजी
यह हेयरस्टाइल अनन्या को ‘फेयरी-लाइट’ लुक देता है। हेयर के ऊपर आधा सेक्शन टाई और नीचे सॉफ्ट कर्ल्स चुनें। इसमें हल्का सा वॉल्यूम दें। ये खासकर फ्लोरल लहंगे, पेस्टल ब्राइड्समेड लुक और मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है।
अनन्या पांडे का सबसे पॉलिश्ड हेयरस्टाइल स्ट्रेट हेयर है। शाइनी, सिल्की स्ट्रेट के साथ क्लीन पार्टिंग कमाल का ग्रेस देती है। इसमें गोल्डन हेयर एक्सेसरी लगाएं तो वेडिंग लुक रेड-कार्पेट जैसा दिखाई देगा। यह उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो मिनिमल लेकिन हाई-फैशन लुक पसंद करती हैं।