Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ट्राई करें 7 अनारकली सूट, लगेंगी सभ्य और संस्कारी

Published : Aug 20, 2025, 02:55 PM IST
anarkali suit

सार

Anarkali Suit Designs में फ्लोरल प्रिंट, सिल्वर थ्रेड वर्क, स्लीवलेस और बंधनी प्रिंट शामिल हैं। ये डिजाइंस गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों पर रॉयल, ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट हैं।

Anarkali Suit Designs: त्योहारों का मौसम आते ही लड़कियां अपने आउटफिट को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित रहती हैं। खासकर गणेश चतुर्थी जैसे बड़े और पावन पर्व पर लड़कियां ट्रेडिशनल और संस्कारी लुक को ही प्रॉयरिटी देती हैं। ऐसे मौकों पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एथनिक वियर है, अनारकली सूट। यह आउटफिट न केवल देखने में रॉयल लगती है, बल्कि इसे पहनने से एक अलग ही ग्रेस झलकती है। अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर ऐसा आउटफिट चाहती हैं, जो आपको भीड़ से अलग दिखाए और आपके लुक में संस्कारी टच भी जोड़ दे, तो अनारकली सूट सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। आइए जानते हैं 7 ऐसे खूबसूरत अनारकली सूट डिजाइन, जिन्हें आप इस त्योहार पर ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट एक परफेक्ट ऑप्शन है। रेड कलर के सूट पर फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरत डिटेलिंग दी गई है, जिसके साथ ढीला प्लाजो जोड़ा गया है, जो इसे और आकर्षक बना रहा है। वहीं, पर्पल कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट भी बेहद गॉर्जियस लुक क्रिएट कर रहा है। इस सूट के साथ पेंसिल पैंट कैरी किया गया है, जो पूरे आउटफिट को स्टाइलिश टच देता है।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर की नजर में होंगी बस आप, बनवाएं 9 बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइंस

हैवी वर्क फ्लेयर्ड अनारकली सूट 

इस तस्वीर में दिखाए गए अनारकली सूट बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक क्रिएट कर रहे हैं। पिंक और ब्लू कलर के इन सूट्स पर सिल्वर थ्रेड वर्क और बारीक एम्ब्रॉयडरी की डिटेलिंग की गई है, जो इन्हें और भी रिच और फेस्टिव बनाती है। थ्री-क्वार्टर स्लीव्स पर भी नाजुक कढ़ाई का काम किया गया है, वहीं गले और बॉर्डर पर हैवी एम्ब्रॉयडरी डिजाइन सूट को खास लुक दे रहा है। फ्लेयर्ड पैटर्न वाली इन अनारकली को पहनकर आप गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार पर सभ्य और एलीगेंट लुक पा सकती हैं।

ब्लू एंड मैरुन कलर प्रिटेंड सूट और बंधनी प्रिंट अनारकली सूट 

इस तस्वीर में दो खूबसूरत अनारकली सूट दिखाई दे रहे हैं। मैरुन और ब्लू कलर की कॉम्बिनेश वाले अनारकली सूट में छोटे-छोटे फूलों के प्रिंट्स हैं। स्लीवलेस सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा जोड़ा गया है, जो लुक को बेहद फ्रेश और कैजुअल बनाता है। वहीं दूसरा अनारकली सूट बैंगनी रंग का है, जिसमें बंधनी जैसा पैटर्न और पिंक डिटेलिंग है। इसमें लॉन्ग स्लीव्स हैं और स्क्वायर नेकलाइन के चारों ओर हल्की एम्ब्रॉयडरी दी गई है, जो इसे ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देता है। दोनों सूट फ्लोइंग और ए-लाइन कट के हैं, जो पहनने वाले को एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है। 

इसे भी पढ़ें: 40 प्लस मॉम भी लगेंगी क्लासी और स्टाइलिश, पहनें करीना-करिश्मा कपूर से वेस्टर्न आउटफिट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs