Western Outfit Styling Tips For 40+ Moms: अगर आप भी 40 प्लस मॉम हैं और नहीं समझ आ रहा है कि डेली वियर, ऑफिस वियर, पार्टी वियर के लिए क्या पहनें तो ट्राई करें करीना और करिश्मा की तरह वेस्टर्न आउटफिट।
Kareena And Karishma Kapoor Casual Western Look: अब वो जमाना नहीं रहा जब महिलाएं साड़ी और सूट में जिंदगी गुजार दें। महिलाएं फैशन को बहुत अहमियत दे रही हैं और सेल्फ लव की ओर कदम बढ़ा रही हैं। आज की महिलाओं को अपना लुक, ब्यूटी और स्टाइल पर काम करना और उसे बेहतर बनाना पसंद है। तभी तो आज के समय में 70 प्लस महिला भी साड़ी-सूट के अलावा वेस्टर्न आउटफिट ट्राई कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी वेस्टर्न वियर ट्राई करना चाहती हैं, या फिर अगर आप 40 प्लस मॉम हैं और नहीं समझ आ रहा है कि कौन सा वेस्टर्न आउटफिट आपके बॉडी पर सूट करेगा, तो चलिए आज के इस लेख को आप विस्तार से जरूर पढ़िए। इसमें हमने बताया है कि कौन सा आउटफिट आप कब ट्राई कर सकते हैं।
40 प्लस मॉम के लिए करीना और करिश्मा कपूर के स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट (Kareena And Karishma Kapoor Inspired Western Outfit)

कैजुअल और पार्टी वियर के लिए करिश्मा कपूर से आउटफिट
आप अगर किसी ट्रिप पर गई हैं, या फिर पार्टा या इवेंट में तो आप करिशमा कपूर से स्टाइल स्कर्ट टॉप, वी-नेकलाइन वाल बॉडीकॉन ड्रेस या फिर ऑफिस वियर के लिए ट्राउजर और स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं। ये दिखने में ही नहीं पहनने के बाद आपको स्लिम लुक देगा।
इसे भी पढ़ें- हरतालिका तीज में लगेंगी स्वप्न सुंदरी सी प्यारी, पहनें मेधा शंकर से स्टाइलिश साड़ियां
पहनें करिशमा कपूर से ड्रेस और कॉर्ड सेट

आप चाहें तो ऑफिस और आउटिंग या शॉपिंग लुक के लिए इस तरह के खूबसूरत ड्रेस और कॉर्ड सेट भी पहन सकती हैं। ये दिखने में तो स्टाइलिश है ही पहनने के बाद आपको ट्रेंडी लुक भी मिलेगा। काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल ये आउटफिट हर इवेंट के लिए परफेक्ट।
ऑफिस लुक के लिए करीना के ये आउट फिट है क्लासी

ऑफिस लुक के लिए आजकल ज्यादातर लड़कियां ट्राउजर, पेंट और लूज फिट आउटफिट पहन रही हैं। ऐसे में आप भी करीना और बाकी लड़कियों की तरह इस लुक को कैरी कर सकती हैं। आप ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप या फिर शर्ट या दूसरा टॉप पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर सबकी निगाहें आपके ऊपर, करें दीया मिर्जा से ट्रेंडी हेयर स्टाइल
पार्टी वियर के लिए चुनें बॉडीकॉन ड्रेस

करीना के स्टाइल की अगर फैन हैं, तो आप इस तरह के बॉडीकॉन ड्रेस को वियर कर सकती हैं। स्लिम फिट बॉडीकॉन के साथ आप फ्लेयर्ड बॉडीकॉन ड्रेस के लिए भी जा सकती हैं। आप कैजुअल वियर के लिए ऐसे फ्लेयर्ड ड्रेस भी ले सकती हैं, जो आपको ज्यादा बल्कि नहीं दिखाएगा।
