Latest Medha Shankr Inspired Saree Design 2025: हरतालिका तीज का पर्व आने वाला है और ऐसे में आज हम आपके लिए मेधा शंकर से इंस्पायर्ड साड़ी के कुछ ट्रेंडी और फैशनेबल डिजाइन लेकर आए हैं। साड़ी की ये ट्रेंडी डिजाइन Gen Z से लेकर हर किसी को पसंद आएगा।
Medha Shankr saree look for Hartalika Teej: मेधा शंकर को 12th फेल के बाद बॉलीवुड में अलग पहचान मिला। फिल्म के बाद मेधा शंकर के फैन फॉलोविंग भी काफी बढ़े। लड़कों के साथ साथ आज कल की जेन जी लड़कियों को मेधा शंकर का लुक, स्टाइल, फैशन और पर्सनालिटी बहुत पसंद आ रहा है। ऐसे में अगर आप हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं, तो इस बार मेधा से इंसपायर्ड साड़ी के इन कलेक्शन को जरूर ट्राई करें। मेधा शंकर का फिगर साड़ी में काफी क्लासी और स्टाइलिश लगता है, ऐसे में चलिए हरतालिका तीज के लिए देख लें मेधा शंकर के साड़ी लुक।
हरतालिका तीज में पहनें मेधा शंकर से ट्रेंडी साड़ी (Trending Hartalika Teej Saree Styles Like Medha Shankr)

मिरर वर्क प्रिंटेड साड़ी
मिरर वर्क में ये प्रिंटेड साड़ी देखने में तो कमाल है ही, साथ ही महिमा महाजन की डिजाइन की हुई ये साड़ी इस साल की ट्रेंडिंग पीस में से एक है। मिरर वर्क और खूबसूरत प्रिंट के साथ ये साड़ी आप न सिर्फ हरतालिका तीज के लिए ले सकते हैं, बल्कि ये साड़ी आपके आने वाली शादी सीजन में भी काम आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर सबकी निगाहें आपके ऊपर, करें दीया मिर्जा से ट्रेंडी हेयर स्टाइल
सीक्वेंस एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

सीक्वेंस एंब्रॉयडरी वर्क वाली इस साड़ी के बॉर्डर में एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस का काम मिलेगा, बाकी साड़ी सिंपल और हल्की रहेगी। इस साड़ी के ब्लाउज में आपको शानदार हैवी सीक्वेंस और एंब्रॉयडरी का काम मिलेगा, जो इसे डिजाइनर लुक दे रहा है।
रेड सीक्वेंस साड़ी फॉर

लाल रंग की ये सीक्वेंस साड़ी तो हर किसी को पसंद आने वाली है। ट्रेंडिंग कलेक्शन में से एक इस तरह की साड़ी की तलाश हर महिला को होती है, और पहनने के बाद बहुत प्यारी भी लगती है। रेड सीक्वेंस की इस साड़ी को आप करवा चौथ के लिए भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Flared Suit Design: घेरदार सूट में लगेंगी लाजवाब, गणेश चतुर्थी के लिए चूनें बेजोड़ डिजाइन
टिशू ऑर्गेंजा साड़ी

टिशी ऑर्गेंजा फैब्रिक में ये कढ़ाई या धागे वर्क वाली साड़ी भी बहुत प्यारी और ट्रेंडी है। भादो यानी मानसून और हरियाली का महीना चल रहा है, ऐसे में आप मेधा शंकर की इस ग्रीन कलर की टिशी ऑर्गेंजा साड़ी को पहन सकती हैं। टिशू फैब्रिक इस साल काफी ट्रेंड में रहा है, ऐसे में आप हरतालिका तीज के लिए ऐसे टिशी ऑर्गेंजा साड़ी ले सकते हैं।
