
Anikita Lokhande Inspired Hair Do: फेस्टिव सीजन में हर लड़की चाहती है कि वह सिर से पैर तक एकदम परफेक्ट और खूबसूरत लगे- आउटफिट हो या जूलरी, और सबसे जरूरी होता है हेयरस्टाइल! अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं, तो टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट रहेगा। उनके हेयर लुक्स सिंपल, क्लासी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
अंकिता का सिग्नेचर बन हेयरस्टाइल, जिसमें वह बालों को स्लीक बन में सेट की हुई हैं और उसमें खूबसूरत मोगरे का गजरा लपेट रखा है। यह हेयरस्टाइल साड़ी या लहंगे पर रॉयल टच देता है। इसे आप राखी, मंदिर पूजा, तीज व्रत या करवाचौथ पर जरूर ट्राय करें।
Style Tip: लो बन को साइड से पार्ट करें और बालों को अच्छे से स्लीक करें ताकि पूरा लुक क्लासी लगे।
अगर आप ट्रेडिशनल वियर के साथ थोड़ा मॉडर्न और फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट हेयर में हाई पोनीटेल ट्राय करें। अंकिता लोखंडे ने कई बार यह हेयरस्टाइल साड़ी, अनारकली सूट या फ्लेयर्ड कुर्ते के साथ कैरी किया है।
Style Tip: बालों को अच्छे से स्ट्रेट करें और हेयर जेल या सेटिंग स्प्रे से पोनी को स्लीक और शार्प लुक दें।
अंकिता अक्सर ओपन हेयर स्टाइल में कर्ल्स के साथ रेड रोज लगाकर फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक क्रिएट करती हैं। यह हेयरस्टाइल साड़ी या इंडो-वेस्टर्न गाउन पर बेहद एलीगेंट लगता है।
Style Tip: बालों में सॉफ्ट कर्ल्स बनाएं और साइड में एक बड़ी लाल गुलाब की फूल पिन करें।
साइड पार्टिंग के साथ डिफाइंड कर्ल्स, अंकिता का एक और शानदार हेयरस्टाइल है जो दिवाली या किसी फेस्टिव नाइट पार्टी के लिए बेस्ट है। यह लुक हेवी झुमकों और डीप नेक ब्लाउज के साथ और भी खूबसूरत लगता है।
Style Tip: एक साइड को टक कर लें और हेयर ऐक्सेसरी या पासा पिन से सजाएं।