
Feet Mehndi Design: करवा चौथ में महिलाएं हाथ-पैरों में भर भर कर मेहंदी लगाती हैं। अगर आपको मेहंदी लगानी नहीं आती, तो आप घर में ही कुछ सिंपल टिप्स की मदद से खूबसूरत मेहंदी सजा सकती हैं। इसके लिए आपको पानी के बोतल के ढक्कन की जरूरत पड़ेगी। ढक्कन और इयरबड की मदद से मिनटों में ही पैरों में घनी मेहंदी सजा लें। जानते हैं कैसे 5 मिनट के अंदर करवा चौथ में पैरों में खूबसूरत मेहंदी लगाई जाए।
और पढ़ें: Oily Skin Makeup Tips: ऑयली स्किन पर कैसे टिकाएं कंसीलर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट से सीखें तरीका
अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं, तो बिना ढक्कन की मदद से भी आप पैरों को खूबसूरती से सजा सकती हैं। पैरों के किनारे में गुलाब का फूल बनाएं। अब इन गुलाब के फूलों को लकीरों या फिर पत्तियों की मदद से मिला दें। ऐसा करने से आपके पैरों की खूबसूरत मेहंदी कुछ मिनटों में तैयार हो जाएगी। अगर आप थोड़ी मेहंदी लगा रहे हैं, तो पैरों में आलता का डिजाइन बनाकर भी उन्हें खूबसूरत दिखा सकती हैं।
और पढ़ें: करवा चौथ मेहंदी में जोड़े आलता का जादू, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन