Oily Skin Makeup Tips: ऑयली स्किन पर कंसीलर टिकाना मुश्किल नहीं है। सही तरीका अपनाएं,ऑयल-फ्री, मैट फॉर्मूला चुनें, ब्रश से लगाएं और सेटिंग पाउडर से लॉक करें। इससे मेकअप पूरे दिन टिकेगा और स्किन रहेगी फ्रेश व ऑयल-फ्री।

Makeup Tips: करवा चौथ आने वाला है और इस दिन महिलाएं सजधज कर पिया के लिए व्रत रखेंगी। लेकिन कई बार ऑयली स्किन वालों के लिए मेकअप करना मुश्किल भरा लगता है, खासकर कंसीलर लगाना। कंसीलर (Concealer) ऑयली स्किन पर जल्दी फैल जाता है और क्रिज बनाता है। चेहरा खराब हो जाता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही तरीका अपनाया जाए, तो कंसीलर ऑयली स्किन पर भी पूरे दिन टिका रह सकता है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट तन्वी चेम्बुरकर (Tanvi Chemburkar) ने बताया कि कंसीलर ऑयली स्किन पर कैसे काम करता है और इसे लगाने का सही तरीका क्या है।

कौन-सा कंसीलर ऑयली स्किन पर सही रहता है?

तन्वी के अनुसार, क्रीमी या ड्यूई (Dewy) फॉर्मूला वाली प्रोडक्ट्स से से ऑयली स्किन वाली महिलाओं को दूरी बनाना चाहिए। बहुत ज्यादा क्रीमी या स्टिक-बेस्ड कंसीलर ऑयल को और बढ़ा देते हैं, जिससे चेहरा जल्दी चिपचिपा दिखने लगता है। ऑयली स्किन के लिए आपको मैट (Matte) या सॉफ्ट-मैट फिनिश वाला कंसीलर चुनना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट्स देखें जिस पर लिखा हो-

  • Oil-free
  • Non-comedogenic
  • Contains Silicone

ये स्किन में अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करते हैं और पोर्स को ब्लॉक नहीं करते। हल्के लेकिन बिल्डेबल (Buildable) फॉर्मूले वाले कंसीलर लें ताकि जरूरत के हिसाब से कवरेज बढ़ा सकें।

क्या गलत कंसीलर नुकसान पहुंचा सकता है?

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की मानें तो गल कंसीलर ऑयली स्किन पर पिंपल्स और ब्रेकआउट्स बढ़ा सकता है। अगर फॉर्मूला बहुत मोटा या ग्रीसी है, तो ये स्किन के नैचुरल सीबम के साथ मिलकर पोर्स को बंद कर देता है। नतीजा? नए दाग-धब्बे और पिंपल्स। इसलिए ऐसा कंसीलर चुनें जो स्किन को कवर करे, न कि नुकसान पहुंचाए।

और पढ़ें: करवा चौथ मेहंदी में जोड़े आलता का जादू, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

ब्रश या स्पंज -कौन बेहतर है?

तन्वी के मुताबिक, ब्रश स्पंज से बेहतर काम करता है। ब्रश प्रोडक्ट को सटीक तरीके से लगाता है और अतिरिक्त नमी नहीं जोड़ता। स्पंज में अक्सर नमी रह जाती है जिससे कंसीलर स्लाइड करता है। इसलिए फ्लफी कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल करें ताकि ऑयल कंट्रोल बना रहे।

ऑयली एरियाज से कंसीलर स्लाइड न हो, इसके टिप्स

तन्वी बताती हैं कि सबसे पहले Oil-control cleanser से चेहरा साफ करें। इसके बाद Lightweight moisturiser और mattifying primer लगाएं। इस प्रोसेस के बाद Matte, oil-free concealer को सिर्फ स्पॉट्स पर लगाएं। Translucent powder या setting spray से तुरंत सेट करें। T-zone और चिन जैसे ऑयली हिस्सों पर खास ध्यान दें। मेकअप आर्टिस्ट पाउडर की पतली लेयर बीच-बीच में लगाने की सलाह देती हैं , इससे कंसीलर और ज्यादा टिकता है। थोड़ा damp sponge यूज करें, गीला नहीं, इससे कंसीलर स्मूद तरीके से सेट होगा।

और पढ़ें: Red Lehenga Styling Tips: पुराने ब्राइडल लहंगे को दें न्यू ट्विस्ट, करवाचौथ पर ट्राय करें 5 स्टाइलिंग हैक