घर में 2 बीवियां...दर्जनों हैं गर्लफ्रेंड, 7 PHOTOS में देखें शख्स अय्याशी में कैसे उड़ाता है हर दिन करोड़ों

लाइफस्टाइल डेस्क. कहते हैं जरूरत से ज्यादा धन इंसान को अय्याश बना देता है। ऑस्ट्रेलिया के एक अरबपति पर यह लाइन बिल्कुल फिट बैठता है। आए दिन ना सिर्फ वो पार्टी करता है..बल्कि उसकी पार्टी में शराब पानी की तरह बहाया जाता है। 

Nitu Kumari | Published : Feb 10, 2023 5:04 AM IST
18

ट्रेवर्स बेनन (Travers Beynon) जिसे ऑस्ट्रेलिया में  गोल्ड कोस्ट प्ले बॉय और द कैंडीमैन (The Candyman) से नाम से जाना जाते हैं। इनके पास बेतहाशा संपत्ति है। तंबाकू बेचकर उन्होंने अरबों का एंपायर  खड़ा कर लिया है। पार्टियों में वो करोड़ों रुपए आए दिन उड़ा देते हैं। इतना ही नहीं फैमिली होने के बाद भी उनकी कई गर्लफ्रेंड हैं।

28

ऑस्ट्रेलिया (Australia tobacco king) के अरबपति ट्रेवर्स बेनन को गोल्ड कोस्ट प्ले बॉय और द कैंडीमैन का नाम उसकी हरकतों की वजह से पड़ा है। ट्रेवर्स 22 सालों से अपने कैंडी शॉप मेंशन में आलीशान पार्टियों का आयोजन करते हैं। शराब और शबाब उसकी पार्टियों में मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं इसकी पार्टियों में लड़के और लड़कियां अश्लील हरकतें भी करते हैं।

38

50 साल के ट्रेवर्स  30 से ज्यादा लड़कियों के साथ पार्टी करते हैं। इतना ही नहीं इनके बीच सेक्सुअल रिश्ता भी बन जाता है। ट्रेवर्स ने अपनी पार्टियों को लेकर डेली स्टार न्यूज से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टियों में शामिल होकर लोग सच्चाई से दूर, कुछ वक्त के लिए अपनी असल जिंदगी से दूर सपनों में खो जाते हैं। 

48

ट्रेवर्स एक पार्टी के दौरान अगली पार्टी की तारीख तय कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं जिससे कोई पार्टी को मिस ना करें। ऑस्ट्रेलिया के इस अरबपति की पार्टी इतनी वाइल्ड होती है कि यहां पर दवाइयों के साथ डॉक्टर भी मौजूद होते हैं। ताकि मेडिकल कंडीशन होने पर तुरंत इलाज मिल सके। 

58

ट्रेवर्स की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहते हैं। इनकी दो पत्नियां है जिसमें से एक का नाम तेशा है। हालांकि बिजनेसमैन हमेशा अपनी सिर्फ एक पत्नी तेशा का जिक्र करते दिखाई देते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी दो पत्नियां हैं। वो भी खुले रिश्ते में हैं। 

68

कई गर्लफ्रेंड रखने वाले ट्रेवर्स कहते हैं कि मेरी जो गर्लफ्रेंड्स हैं, वे मेरी पत्नी की भी गर्लफ्रेंड्स हैं। इसके साथ ही ट्रेवर का कहना है कि अगर सुखी जिंदगी चाहते हो तो अच्छी पत्नी खोजो। मेरी पत्नी मेरी हरकतों पर नाराज नहीं होती है।

78

ट्रेवर्स और तेशा के चार बच्चे हैं। एक बेटी को काफी बड़ी है। जिसके साथ आए दिन फोटो शेयर करते रहते हैं।  वह अपने परिवार के साथ 19 बाथरूम और 15 बेडरूम वाले घर में रहते हैं।

88

ट्रेवर्स की कुल नेटवर्थ 140 मिलियन पाउंड है। तंबाकू कंपनी की स्थापना उनके पैरेंट्स ने की थी। साल 1990 में वह इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। फुटबॉल के शौकीन बिजनेसमैन मॉडलिंग भी कर चुके हैं।

और पढ़ें:

PHOTOS: 19 साल के लड़के ने 76 साल के दादी को किया 'प्रेग्नेंट', सच जानकर लोगों का घूम गया दिमाग

बेटी के पास मिला प्रेग्नेंसी किट तो मां-बाप बन गए जल्लाद, गला दबाकर की हत्या फिर तेजाब डाल मिटा दी पहचान

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos