कहीं आप भी तो नहीं करते घर की दहलीज पर ये 5 काम, आती हुई लक्ष्मी लौट जाएगी!

Published : Dec 11, 2024, 02:45 PM IST
avoid these 5 mistakes related to dehri or threshold of the house

सार

वास्तु के अनुसार, दहलीज से जुड़ी कुछ गलतियाँ घर में नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक परेशानियाँ ला सकती हैं। जानें, कौन सी 5 गलतियों से बचना चाहिए।

घर की दहलीज, यानी दरवाजे का हिस्सा, वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व रखता है। यह न केवल घर की खुशहाली और समृद्धि को प्रभावित करता है, बल्कि घर में सुख-शांति और लक्ष्मी के आगमन को भी नियंत्रित करता है। अगर दहलीज से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण गलतियां की जाती हैं, तो इससे न सिर्फ घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, बल्कि यह आर्थिक और मानसिक परेशानियों का कारण भी बन सकता है। आइए जानते हैं दहलीज से जुड़ी वे 5 गलतियां जिन्हें आपको टालना चाहिए।

दहलीज से जुड़ी ये 5 गलतियां रोक सकती है आपकी तरक्की

1. दरवाजे के नीचे कचरा होना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दहलीज के नीचे कचरा रखना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है। इससे घर में अशांति, लड़ाई-झगड़े और आर्थिक नुकसान हो सकता है। कचरा न केवल शारीरिक दृष्टि से गंदगी फैलाता है, बल्कि मानसिक और आत्मिक अशांति भी लाता है। इसलिए दहलीज के पास हमेशा सफाई रखें और वहां कोई भी गंदगी न जमा होने दें।

 इसे भी पढ़ें: किस दिशा में कौन सा पौधा लगाने से धन-धान्य से भरा रहेगा घर?

2. दरवाजे का टूटना या बंद होना

यदि घर के दरवाजे में दरारें या टूट-फूट हो, तो यह वास्तु दोष का कारण बन सकता है। टूटी दहलीज घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का मार्ग खोलती है और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है। दरवाजे को हमेशा ठीक और सही स्थिति में रखें, ताकि लक्ष्मी का वास बना रहे।

3. दहलीज पर कोई वस्तु रखना

कई लोग दहलीज पर जूते, चप्पल, बैग या अन्य वस्तुएं रखते हैं, जो वास्तु के अनुसार गलत है। यह दरवाजे पर रुकावट डालता है और घर के अंदर आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को अवरुद्ध करता है। दहलीज के पास कभी भी कोई ऐसी वस्तु न रखें, जो रास्ते में आए और दरवाजे की सुंदरता और ऊर्जा को नष्ट करे।

4. शाम के वक्त दहलीज पर बैठना

बहुत सी महिलाओं को नहीं पता होता है, वो अनजाने में शाम के वक्त दहलीज पर बैठ जाती हैं। बता दें कि शाम के वक्त माता लक्ष्मी घर में भ्रमण करने आती हैं, ऐसे में आप इस समय घर के दहलीज पर न बैठें। इस वक्त दहलीज पर झाड़ू-पोछा भी न लगाएं, साथ ही यहां झाड़ी और सूप भी न रखें।

इसे भी पढ़ें: 2025 को बनाना चाहते हैं Lucky? इन वास्तु बदलाव से पूरे रहेगी खुशहाली

5. दहलीज पर सजावट के लिए नुकीली वस्तुएं रखना

कई लोग दहलीज को सजाने के लिए नुकीली वस्तुएं जैसे कांटे, कांटेदार पौधे या अन्य नुकीली सजावटी वस्तुएं रखते हैं। यह वास्तु दोष को जन्म देता है, क्योंकि यह घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा को रोकता है और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। दहलीज पर हमेशा मुलायम और सुखद वस्तुएं रखें, जैसे कि शुभ मंगल कलश या सुंदर फूलों का गमला। पानी और फूल से भरे बर्तन भी दहलीज पर रखना बेहद शुभ माना गया है।

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ