मेकअप मिस्टेक्स स्किन के लिए हो सकते हैं ब्लंडर, माधुरी अग्रवाल ने बताया क्या न करें

Published : Oct 03, 2025, 06:53 PM IST
Common Makeup Mistakes

सार

Makeup Mistakes to Avoid: त्यौहारों के सीजन शुरू हो चुके हैं और हर दिन मेकअप तो लोग करते ही हैं। ऐसे में मेकअप करते वक्त लोग अक्सर ये गलतियां कर बैठते हैं, जिससे स्किन डैमेज का रिस्क हाई हो जाता है। इसलिए आज हम उन गलतियों के बारे में बात करेंगे।

त्योहारों और पार्टी सीजन हो चुका है और इस दौरान हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग और ग्लोइंग दिखे। खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप करना हर लड़की को पसंद है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न किया जाए तो यह स्किन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। डरमेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल बताती हैं कि कैसे छोटी-सी लापरवाही स्किन इंफेक्शन, पिंपल्स और एलर्जी जैसी समस्याओं को बढ़ा सकती है। स्किन एक्सपर्ट माधुरी अग्रवाल ने बताया कि कुछ मेकअप मिस्टेक्स अक्सर लड़कियां और महिलाएं कर देती हैं, जो लंबे समय तक स्किन डैमेज का कारण बनती हैं। डॉ माधुरी ने बताया है कि पार्टी, फंक्शन और फेस्टीव के दौरान हमें किन मेकअप ब्लंडर से बचना है।

प्राइमर को स्किप करना

कई बार जल्दी में महिलाएं प्राइमर लगाना भूल जाती हैं और स्किन पर सीधे फाउंडेशन अप्लाई कर लेती हैं। यह स्किन की नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर को डैमेज कर सकता है क्योंकि फाउंडेशन डायरेक्ट पोर्स को क्लॉग कर देता है। इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है ताकि स्किन को एक प्रोटेक्टिव बेस मिल सके।

इसे भी पढ़ें- Beauty Hacks: कहीं भी जाएं, हर दिन लगें सुंदर, 6 स्टेप से करें Natural Makeup

ग्लिटर और शिमर प्रॉडक्ट्स को सही से न हटाना

पार्टी मेकअप में हाईलाइटर और शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल ज्यादातर होता ही है। लेकिन इन्हें सही से रिमूव न करने पर स्किन पर रैशेज और एलर्जी भी हो सकती है। कई बार ग्लिटर के छोटे-छोटे पार्ट पोर्स में फंस जाते हैं और स्किन को इरिटेट करते हैं। इसलिए रात को मेकअप हटाते वक्त सिर्फ वॉटर से वॉश न करें, बल्कि ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर या माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल कर मेकअप को अच्छे से क्लीन करें।

मेकअप ब्रश शेयर करना

बहुत-सी लड़कियां अपनी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ मेकअप ब्रश शेयर कर लेती हैं। यह हैबिट स्किन के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इससे बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है। हर किसी की स्किन का बैक्टीरिया अलग होता है और ब्रश शेयर करने से यह आसानी से दूसरे स्किन में फैल सकता है। बेहतर होगा कि आप हमेशा अपने पर्सनल ब्रश का ही इस्तेमाल करें और उन्हें समय-समय पर साफ भी करते रहें।

एक्सपायर्ड मस्कारा और आईलाइनर का यूज करें

आंखों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। अगर आप एक्सपायर्ड या लंबे समय से रखे हुए मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं तो यह आई इंफेक्शन और रैडनेस का कारण बन सकता है। पुराने प्रॉडक्ट्स में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, जिससे आई इरिटेशन, कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी जैसी समस्या बड़ सकती है। इसलिए अपने मेकअप किट को समय-समय पर चेक करें और एक्सपायर्ड प्रॉडक्ट्स तुरंत डिस्कार्ड करें।

इसे भी पढ़ें- Makeup Tips: पैची और केकी लुक से परेशान? जानें ब्लेंडिंग-सेटिंग का सही तरीका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे