Foundation applying makeup tips: फेस्टिव सीजन में फाउंडेशन केकी होने से परेशान हैं? जानें प्रो टिप्स - स्किन प्रेप से सेटिंग स्प्रे तक। ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के लिए बेस्ट टेकनिक!

How to Fix Foundation: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऑफिस से लेकर सोसायटी में कोई न कोई इवेंट लगा रहता है। ऐसे में महिलाओं को मेकअप की जरूरत पड़ती है। मेकअप कर लिया, ड्रेस भी पहन ली लेकिन कुछ देर बाद चेहरा केकी सा दिखने लगा, ये समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती हैं। वे चाहे जितने घंटे मेकअप करने में बिता दें लेकिन फाउंडेशन कुछ समय बाद ही खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी प्रो टिप देंगे, जिसकी मदद से फाउंडेशन हमेशा स्मूथ बना रहेगा।

फेस पर फाउंडेशन खराब होने से कैसे बचाएं ?

मेकअप करने से पहले स्किन प्रेप जरूरी है, वरना महंगे से महंगे प्रोडक्ट कुछ नहीं कर पाएंगे। चेहरे को क्लीन कर स्क्रब करें और आखिर में मॉइश्चराइजर से स्किन लॉक करें।

मेकअप करना हो तो प्राइमर बहुत इंपॉर्टेंट हैं। ये पोर्स को हाइड करने के साथ ही फाउंडेशन स्टिक करने का काम करता है। जिससे फाउंडेशन जल्दी ऑक्सीडाइज नहीं होता है। ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर यूज करें, ड्राई स्किन हैं तो हाइड्रेटिंग प्राइमर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मिनिमल मेहंदी डिजाइंस के 9 ट्रेंडी पैटर्न, कम समय में पाएं स्टाइलिश हाथ

अक्सर महिलाएं कोई भी फाउंडेशन लगा लेती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि स्किन ऑयली है तो Matte Finish Foundation को विकल्प बनाएं। ड्राई स्किन के लिए Dewy Finish Foundation और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए Natural Foundation बढ़िया रहता है।

ज्यादा फाउंडेशन इस्तेमाल करने से लुक खिलकर नहीं आता है बल्कि और खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से उसे चुनें और लेयरिंग करने से बचें। इसके अलावा फाउंडेशन को जल्दी ब्लेंड करने की कोशिश करें, अगर ये देर तक फेस पर रहता है तो मिक्स करना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें-Amazon Offers: 1000 में तैयार करें मेकअप किट ! अमेजन सेल से 45% डिस्काउंट पर खरीदें ये प्रोडक्ट

जिन य लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें फाउंडेशन पैच की प्रॉब्लम ज्यादा होती है। ऐसे में ब्लॉटिंग पेपर या टिश्यू कैरी करें और एक से दो घंटे में इसे फेस पर हल्के हाथों से दबाएं। ये फाउंडेशन सेट करने का काम करता है। आखिर में पाउडर लगाकर मेकअप सेट करें।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

फाउंडेशन केकी क्यों हो जाता है?

फाउंडेशन केकी होने के कई कारण है। जैसे गलत शेड चुनना, सही से ब्लेंड नहीं करना या फिर बहुत ज्यादा लेयरिंग करना।

फाउंडेशन को लॉन्ग लास्टिंग कैसे रखें ?

फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन केयर करना न भूलें। इसके बाद प्राइमर लगाएं, वहीं मेकअप कंप्लीट करने से पहले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

फाउंडेशन पैच कैसे हटाएं?

ज्यादा सोचने और पूरा मेकअप रिमूव करने की बजाय आप सेटिंग स्प्रे के अलावा गीले ब्लेंडर से इसे सेट कर सकते हैं।