आज के समय में पैरेंट्स ऐसे नाम चाहते हैं जो छोटे, मॉडर्नऔर मीनिंगफुल हों। छोटे नाम न सिर्फ बोलने में आसान होते हैं, बल्कि स्कूल, करियर और सोशल लाइफ, हर जगह परफेक्ट लगते हैं। ऐसे में हम लाए हैं बेटा और बेटी दोनों के लिए 40 यूनिक English नाम, जो मॉडर्न और ग्लोबल फील देते हैं।