आस्तीन फंसें या ब्लाउज टाइट? नई-पुरानी प्रॉब्लम को फिक्स करेंगे 5 Hack

Published : Jan 18, 2026, 04:29 PM IST

Blouse Fitting Tips for Daily Wear: हर बार नया ब्लाउज सिलवाना जरूरी नहीं। इन 5 स्मार्ट Hacks से आप पुराने ब्लाउज को कंफर्टेबल बना सकती हैं, मूवमेंट फ्री रह सकती हैं और बिना खर्च बढ़ाए स्टाइल में रह सकती हैं।

PREV
16
आस्तीन फंसें या ब्लाउज टाइट? नई-पुरानी प्रॉब्लम को फिक्स करेंगे 5 Hack

साड़ी या लहंगा पहनते समय अगर ब्लाउज की आस्तीन फंस जाए, हाथ उठाने में दिक्कत हो या ब्लाउज बहुत टाइट लगने लगे, तो पूरा लुक और कॉन्फिडेंस दोनों खराब हो जाते हैं। खासकर शादी, फंक्शन या ऑफिस पार्टी में ये प्रॉब्लम आम है। अच्छी बात ये है कि बिना नया ब्लाउज सिलवाए भी आप इन दिक्कतों को आसानी से सॉल्व कर सकती हैं।

Hack 1: अंडरआर्म स्लिट लगवाएं (Hidden Cutting Trick)

अगर आस्तीन उठाते समय फंसती है, तो ब्लाउज के अंडरआर्म एरिया में ½ इंच का स्लिट लगवाएं। बाहर से बिल्कुल दिखाई नहीं देता और हाथ मूवमेंट फ्री हो जाती है। टाइट ब्लाउज भी आरामदायक लगने लगता है। ये ट्रिक स्कूल टीचर, ऑफिस वियर और लॉन्ग टाइम पहनने के लिए बेस्ट है।

26
Hack 2: इलास्टिक इनर लाइनिंग ट्रिक

अगर ब्लाउज बहुत टाइट हो गया है, तो अंदर की सिलाई में पतली सॉफ्ट इलास्टिक लाइनिंग जुड़वा दें। शरीर के मूवमेंट के साथ ब्लाउज एडजस्ट होगा। बैठने–उठने में खिंचाव नहीं होगा और बाहर से फिटिंग वैसी ही दिखेगी।

36
Hack 3: आस्तीन में लूजिंग पैनल जोड़ें

पुराना ब्लाउज छोटा पड़ गया है? तो आस्तीन के नीचे या पीछे आप नेट, कॉटन या मैचिंग फैब्रिक का पैनल जोड़वाएं। इससे ब्लाउज चौड़ा भी लगेगा और स्टाइलिश भी। ये Hack प्रेग्नेंसी या वजन बढ़ने के बाद बहुत काम आता है।

46
Hack 4: बोट नेक या वी-नेक कटिंग कराएं

कई बार ब्लाउज टाइट नहीं होता, लेकिन नेक कट गलत होने से घुटन लगती है। ऐसे में हाई नेक हटाकर बोट नेक ट्राय करें। या डीप किए बिना वी-नेक कटिंग करवाएं। इससे ऊपरी बॉडी खुली-खुली लगेगी और टाइटनेस कम महसूस होगी।

56
Hack 5: फैब्रिक सॉफ्टनिंग घरेलू तरीका

कभी-कभी ब्लाउज फैब्रिक सख्त होने से भी तंग लगता है। उसे धोते समय हल्के गुनगुने पानी में 1 चम्मच हेयर कंडीशनर या विनेगर डालकर 10 मिनट भिगो दें। इससे कपड़ा सॉफ्ट होगा और पहनने में आराम मिलेगा।

66
ब्लाउज में एडजस्टेबल हुक लगवाएं

अगर आप बार-बार ब्लाउज टाइट होने की प्रॉब्लम फेस करती हैं, तो 1 इंच एक्स्ट्रा मार्जिन हमेशा रखें। साइड में हुक की जगह डोरी या एडजस्टेबल हुक लगवाएं।

Read more Photos on

Recommended Stories