कब कराएं सॉल्ट एंड पेपर कलर
सॉल्ट एंड पेपर कलर आप तभी कराएं जब आपने लुक को लेकर कॉन्फिडेंस हो। यानी जब आप इस रंग को चुनते हैं, तो चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। अगर आपने पहले हेयर कलर करा रखा है, तो उसे उतरने दें। क्योंकि आपके नेचुरल कलर तक बालों को लाने के लिए फिर ब्लीच करना पड़ता है, जो इसे डैमेज करता है। आपके बालों का रंग जब उतर जाएं, तो फिर सॉल्ट एंड पेपर कलर कराएं।