Blouse Back Neck Designs: ब्लाउज बैक नेक के 6 डिजाइन, करवाचौथ साड़ी को बना देंगे क्लासिक

Published : Oct 05, 2025, 05:11 PM IST
ब्लाउज बैक नेक डिजाइंस

सार

Karva Chauth blouse back neck designs: करवाचौथ पर साड़ी लुक तभी परफेक्ट लगता है, जब ब्लाउज का बैक नेक डिजाइन स्टाइलिश, क्लासिक और लवली हो। ये 6 डिजाइन हर महिला के स्टाइल और पर्सनालिटी के अनुसार चुने जा सकते हैं।

करवाचौथ (Karva Chauth) में पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। इस दिन साड़ी पहनना एक ट्रेडिशनल और क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट होता है। साड़ी लुक तब पूरी तरह से परफेक्ट होता है, जब उसका ब्लाउज नेक डिजाइन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हो। बैक नेक डिजाइंस साड़ी में एक एलिगेंस और ग्लैमरस टच जोड़ देते हैं, जो करवाचौथ के स्पेशल मूड को और भी खूबसूरत बनाता है। आज हम आपको 6 क्लासिक बैक नेक ब्लाउज डिजाइंस दिख रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप करवाचौथ साड़ी में स्टनिंग लग सकती हैं।

डुप्लिकेट या कट-आउट बैक नेक

यह डिजाइन पीठ पर हल्के कट-आउट्स या जियोमेट्रिक शेप्स बनाता है। क्लासिक लुक में छोटे कट-आउट्स भी डेलिकेट और एलीगेंट दिखाई देते हैं। यह ब्लाउज स्टाइलिश और मॉडर्न टच देता है। कट-आउट नेक के साथ हल्की ज्वेलरी या मिनिमल ईयररिंग्स पहनें ताकि फोकस नेकलाइन पर रहे।

और पढ़ें -  टीचर्स के लिए 5 बेस्ट कॉटन साड़ी, सिंपल में भी लगें स्टाइलिश

स्ट्रैप या डोरी बैक नेक ब्लाउज

स्ट्रैप या डोरी बैक नेक में पीठ पर क्रॉस या लेयर स्ट्रैप्स होते हैं। यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक देती है। सिंपल सिल्क साड़ी या लाइट वेट कॉटन साड़ी के साथ यह ब्लाउज स्टाइलिश और फ्रेश लुक देता है। स्ट्रैप नेक को मिनिमल ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप के साथ पहनें।

स्टनिंग डीप बैक नेक ब्लाउज

डीप बैक नेकलाइन पीठ पर डीप कट बनाती है, जो साड़ी को बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती है। यह डिजाइन विशेष रूप से फेस्टिव और शादी के सीजन के लिए बेस्ट है।साटन या जॉर्जेट साड़ी के साथ डीप बैक नेक आपको स्टेटमेंट लुक देगा। डीप नेक ब्लाउज के साथ स्पेशल स्ट्रैप्स या डोरी डिटेल ऐड करें, इससे लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।

क्विन्स कट बैक नेक ब्लाउज

यह डिजाइन पीठ पर एक इनवर्टेड U शेप बनाता है, जो थोड़ा ड्रामा और ग्लैमरस टच जोड़ता है। यह क्लासिक लेकिन स्टाइलिश डिज़ाइन है। फुल साड़ी या लाइट वेट लहंगा के साथ क्विन्स कट नेक ब्लाउज स्पेशल फेस्टिव लुक देता है। ब्लाउज के बैक पर डोरी या पेर्ल डिटेल जोड़कर इसे और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है।

और पढ़ें -  पुराने तकिए का क्या करें? 5 स्मार्ट रीयूज हैक आएंगे खूब काम

मेडलिन और मिरर वर्क बैक नेक

इस डिजाइन में पीठ पर मिरर या मेडालियन शेप की डिटेल होती है। यह डिजाइन फेस्टिव और ट्रेडिशनल दोनों लुक देती है। यह डिजाइन करवाचौथ या शादी के अवसर के लिए परफेक्ट है। मिरर वर्क बैक नेक के साथ मिनिमल ज्वेलरी और न्यूट्रल मेकअप मैच करें।

क्रॉस या स्ट्रैप डिटेल बैक नेक ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देता है। इसमें पीठ पर क्रॉस या कई स्ट्रैप्स की डिजाइन होती है। सिंपल सिल्क या लाइट कॉटन साड़ी के साथ इसे पहनकर आप फ्रेश और मॉडर्न लुक पा सकती हैं। हेयर स्टाइल में लो बन या हाई पोनीटेल रखें, ताकि स्ट्रैप डिजाइन दिखाई दे और लुक स्टाइलिश लगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे