International Teachers Day एक ऐसा अवसर है जब हर टीचर को अपने पर्सनालिटी और डिग्निटी को रिप्रेजेंट करना चाहिए। कॉटन साड़ी इस दिन के लिए सबसे परफेक्ट और एलिगेंट होती है।
हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाने वाला International Teachers Day, शिक्षकों की मेहनत और ज्ञान को सलाम करने का एक खूबसूरत दिन है। इस खास डे पर कई स्कूल और कॉलेज टीचर्स के लिए सेलिब्रेशन या सम्मान समारोह रखते हैं। ऐसे में हर टीचर चाहती है कि उनका लुक ग्रेसफुल, प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल हो। जब बात इंडियन टीचर्स के फेवरेट आउटफिट की हो, तो कॉटन साड़ी (Cotton Saree) से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कॉटन साड़ियां न सिर्फ लाइटवेट और ब्रीदेबल होती हैं बल्कि इनमें एक सादगी भरी शालीनता भी होती है, जो टीचर पर्सनैलिटी को और भी निखार देती है। यहां देखें कॉटन साड़ी डिजाइंस, जो आपको सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश लुक देंगी।
हैंडलूम कॉटन साड़ी लगेंगी सोबर और रॉयल
अगर आप बहुत ज्यादा चमक-दमक पसंद नहीं करतीं, तो हैंडलूम कॉटन साड़ी आपके लिए बेस्ट चॉइस है। इसकी खासियत है कि यह नेचुरल टेक्सचर, मिनिमल बॉर्डर और हल्के कलर में आती है, जो एक मच्योर और रेस्पेक्टफुल टीचर लुक देती है। इसमें आप ऑफ-व्हाइट, मैरून बॉर्डर, नेवी ब्लू, डस्टी पिंक जैसे शानदार कलर ऑप्शन चुनें।
और पढ़ें - श्वेता तिवारी के 5 ब्यूटी हैक, बिना सर्जरी के पाएं जवां स्किन

ब्लॉक प्रिंट कॉटन साड़ी डिजाइन
राजस्थानी या जयपुरी ब्लॉक प्रिंट वाली कॉटन साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये साड़ियां हल्की होने के साथ-साथ प्रिंट्स के कारण काफी अट्रैक्टिव भी लगती हैं। आप इसे ओक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या सिल्वर झुमके के साथ पहनें।
कलमकारी कॉटन साड़ी देगी एथनिक वाइब
अगर आपके स्कूल या कॉलेज में ट्रेडिशनल ड्रेस थीम हो, तो कलमकारी प्रिंट कॉटन साड़ी एक दमदार ऑप्शन है। इसका हेरिटेज और आर्टिस्टिक प्रिंट आपको बाकी सब से अलग दिखाएगा।

लिनेन कॉटन साड़ी बनीं टीचर्स के लिए स्मार्ट ऑप्शन
अगर आप थोड़ा स्लीक और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो Linen Cotton Mix Saree पहनें। यह झटके में ड्रेप होती है और इसका फॉल काफी अच्छा होता है। इसमें आप पेस्टल ग्रीन, लैवेंडर, बेबी पिंक और बेज कलर चॉइस चुन सकती हैं।
और पढ़ें - पुराने तकिए का क्या करें? 5 स्मार्ट रीयूज हैक आएंगे खूब काम

चैक्स पैटर्न कॉटन साड़ी डिजाइन
बचपन में हमारी टीचर्स जो चेक्स वाली कॉटन साड़ी पहनती थीं? वही विंटेज लुक आज फिर ट्रेंड में आ चुका है। इसे अगर आप लो बन हेयरस्टाइल और क्लासिक वॉच के साथ कैरी करेंगी तो आपका लुक एकदम आइडियल टीचर लुक लगेगा।
प्रिंटेड कॉटन साड़ी विद कंट्रास्ट साड़ी
अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, लेकिन फिर भी थोड़ा स्टाइल ऐड करना चाहती हैं, तो फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट कॉटन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनें।
