Shweta Tiwari Beauty Secrets: श्वेता तिवारी ने साबित कर दिया है कि ग्लोइंग स्किन और एंटी-एजिंग लुक किसी बोटॉक्स या सर्जरी से नहीं आता, बल्कि नेचुरल केयर है। उनकी तरह 45 की उम्र में 25 जैसी दिखना चाहती हैं, तो आज से ही ये ब्यूटी हैक अपनाइए।

टीवी की फेवरेट बहू श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 45+ की उम्र में भी श्वेता तिवारी ने यंग और ग्लोइंग लुक बनाकर रखा है। वो अपनी उम्र की कई नई ऐक्ट्रेसेज को आज भी मात देती हैं। लोग अक्सर पूछते हैं श्वेता आखिर ऐसा क्या करती हैं जो बढ़ती उम्र उन पर असर ही नहीं दिखाती है? अगर आप भी एजिंग को स्लो करना, नेचुरल ग्लो बनाए रखना और स्किन को लंबे समय तक जवां रखना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के ये ब्यूटी हैक्स आपके बहुत काम आएंगे।

श्वेता तिवारी का हाईड्रेशन बड़ा सीक्रेट

श्वेता तिवारी अपने इंटरव्यूज में कई बार कह चुकी हैं कि ग्लो किसी क्रीम से नहीं, पानी से आता है। वो दिन में 3-4 लीटर पानी पीती हैं। इसके अलावा वो नारियल पानी, नींबू पानी और वेजिटेबल जूस भी शामिल करती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि हाईड्रेशन से स्किन टाइट रहती है, फाइन लाइन्स कम दिखती हैं और नेचुरल शाइन आती है।

और पढ़ें - घर बनेगा महल! इस दिवाली भारत के टॉप-4 ब्रांड से खरीदें कारपेट

मिनिमल मेकअप से पाएं स्किन केयर

श्वेता तिवारी मानती हैं कि मेकअप से नहीं, स्किन केयर से असली ब्यूटी आती है। वो डेली सनस्क्रीम लगाना कभी नहीं छोड़ती हैं। रात में सोने से पहले माइल्ड फेस वॉश, रोज वॉटर, लाइट मॉश्चराइजर यूज करती हैं। क्योंकि कम मेकअप से कम पोर्स ब्लॉक होते हैं और कम एजिंग दिखती है।

श्वेता तिवारी का DIY Face Packs 

बिना केमिकल्स के हमेशा नैचुरल ग्लो मिलता है। श्वेता अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर होममेड फेस पैक्स शेयर करती हैं। उनका फेवरेट दूध + बेसन + हल्दी का फेस पैक है। इस फेस पैक से स्किन टोन लाइट रहती है। साथ ही डेड स्किन हटाता है, पिगमेंटेशन कम करता है। इसके अलावा वो कभी-कभी एलोवेरा जेल और गुलाब जल भी लगाती हैं। ये Overnight Mask की तरह काम करता है।

और पढ़ें - पुराने तकिए का क्या करें? 5 स्मार्ट रीयूज हैक आएंगे खूब काम

बैलेंस डाइट से मिलेगी ग्लोइंग स्किन

श्वेता तिवारी ना तो क्रैश डाइट करती हैं और ना ही चीट मील से परहेज करती हैं। वो प्रोटीन रिच डाइट में पनीर, स्प्राउट्स और ऐग लेती हैं। साथ ही फ्रूट्स जैसे पपाया, अनार और बैरी खूब खाती हैं। इसके अलावा शुगर और फ्राइड चीजो को कंट्रोल करती हैं। अगर आपका गट हेल्दी रहेगा तो स्किन भी हेल्दी रहेगी। 

हेयर केयर का नेचुरल सीक्रेट

श्वेता तिवारी बालों में रेगुलर ऑयलिंग करती हैं खासकर कोकोनट, कैस्टर ऑयल मिक्स करके लगाती हैं। वो Hair Mask भी बनाती हैं जिसमें दही, मेहंदी, ऐग पैक रहता है। इससे बाल शाइनी और मोटे रहते हैं।