Baisakhi 2023: नई नवेली दुल्हन बैसाखी पर जरूर करें ये काम, शादीशुदा जिंदगी में रोमांस की नहीं होगी कमी

लाइफस्टाइल डेस्क. बैसाखी की धूम शुरू हो गई है। 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को बैशाखी (baisakhi 2023) मनाया जाना है। इस दिन न्यूली वेड वूमन को कुछ खास काम करने चाहिए। जिससे ना सिर्फ पति की उम्र लंबी होगी, बल्कि शादीशुदा जिंदगी में रोमांस बना रहेगा।

Nitu Kumari | Published : Apr 13, 2023 6:41 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 03:55 PM IST
17

शादी के बाद पहली बैसाखी पंजाबी महिलाओं के लिए खास होता है। पंजाबी नई नवेली दुल्हन बैसाखी को शानदार तरीके से मनाती हैं। पति के साथ इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए काफी तैयारी करती हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं वो काम जिसे नई शादीशुदा महिला को करनी चाहिए। ताकि मैरेड लाइफ खुशहाल बना रहें।

27

मेहंदी रचाएं

बैसाखी के दिन नवविवाहिता को अपने हाथों पर मेंहदी जरूल लगाना चाहिए। मेहंदी सुहाग का प्रतीक होता है। पति की लंबी उम्र के लिए मेंहदी हाथों पर जरूर रचाएं।

37

अनाज दान करें

नवविवाहिता को इस दिन अनाज खास कर गेंहू जरूर दान करने चाहिए। इससे घर में अन्न धन का भंडार हमेशा रहेगा। कभी भी लक्ष्मी घर से दूर नहीं जाएगी।

47

सत्तू और गुड़ दान करें

शादी के बाद पहली बैसाखी को महिलाओं को चने से बनी सत्तू और गुड़ दान करना चाहिए। पूरे उत्तर भारत में बैसाखी को सतुआनी कहते हैं। इस दिन सत्तू और गुड़ दान और खाने की अहमियत होती है। ज्योतिष में सत्तू का संबंध सूर्य, मंगल और गुरु से माना गया है। इसे दान करने से वैवाहिक जीवन पर अच्छा असर होता है।

57

बैसाखी के दिन गुरुद्वारे जाएं

बैसाखी के दिन पति-पत्नी को गुरुद्वारे जरूर जाना चाहिए। दीप जलाकर नए वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना करना चाहिए।

67

पीले चावल का भोग

बैसाखी के दिन नवविवाहित स्त्री को सुबह स्नान करके पीले मीठे चावल बनाने चाहिए और भगवान को भोग लगाने चाहिए। इससे ससुराल में पति समेत अन्य रिश्तों के साथ मिठास बनी रहती है।

77

आटे से दीप बनाकर जलाएं

बैसाखी के दिन आटे का दीपक बनाए और उसमें दीया जलाएं। दीया में गेहूं के दाने डालकर ईशान कोण पर रखें। इससे घर में लक्ष्मी का वास रहेगा। खुशहाल मैरेड लाइफ होगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos