सत्तू और गुड़ दान करें
शादी के बाद पहली बैसाखी को महिलाओं को चने से बनी सत्तू और गुड़ दान करना चाहिए। पूरे उत्तर भारत में बैसाखी को सतुआनी कहते हैं। इस दिन सत्तू और गुड़ दान और खाने की अहमियत होती है। ज्योतिष में सत्तू का संबंध सूर्य, मंगल और गुरु से माना गया है। इसे दान करने से वैवाहिक जीवन पर अच्छा असर होता है।