लाइफस्टाइल : 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने ना सिर्फ हमारे देश का संविधान बनाया, बल्कि ऊंच-नीच का भेद भी कम किया। ऐसे में उनकी जयंती पर इन खास मैसेज, कोट्स और फोटो से अपनों को बधाई दें…
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में, आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में।"
410
अंबेडकर जयंती स्लोगन
"जो चले गए वो भीम थे, जो हमारे लिए लड़े वो भीम थे, जिन्होंने किया इतना बड़ा परिवर्तन वो भीम थे, इतिहास जो हम पढ़ते हैं वो बनाने वाले भीम थे।"
510
अंबेडकर जयंती का नारा
"जिन्होंने दुनिया से अलग होकर लड़ी लड़ाई कमजोरों के लिए, ऐसे हमारे भीम राव, जिन्होंने किया न्योछावर अपना जीवन औरों के लिए। अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।"
610
भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीरें
"फूलों की कहानी लिखी है बहारों ने, रातों की कहानी लिखी है सितारों ने, हम नहीं हैं किसी से भी कम क्योंकि हमारी कहानी लिखी है अंबेडकर साहब ने"
710
अंबेडकर जयंती के बधाई संदेश
"भीम जी ने हमें बलवान बना डाला है,
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है,
नये युग की हमें पहचान बना डाला है
और हवा के झोके को तूफान बना
डाला है- जय भीम"
810
भीम राव अंबेडकर जी के कोट्स
"एक राष्ट्र तब मजबूत होता है जब देश के लोग मजबूत होते हैं... आइए प्रेरणा लें बी.आर. अम्बेडकर से और उनके जैसा बने। अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
910
अंबेडकर जयंती की विशेज
"जिसने सबको समझा एक समान ऐसे थे
बाबा साहेब हमारे महान, सबको आजादी
और खुशी से जीना सिखाया, ऐसे थे हमारे
भीम राव, जिसने दिया स्वतंत्रता और समानता का नारा उन्हें आज नमन हमारा।"
1010
अंबेडकर जयंती 2023 की शुभकामनाएं
"आइए आज हम उस व्यक्ति की कड़ी मेहनत और बलिदान का सम्मान करें जिसने भारत को अपना संविधान दिया। अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं।"