ईद की शॉपिंग के लिए सबसे किफायती है दिल्ली के ये 7 मार्केट, महंगे से महंगा कपड़ा मिलेगा एकदम सस्ता

लाइफस्टाइल : बाजारों में रमजान की रौनक नजर आ रही है और लोग अपनी ईद की शॉपिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली में ईद की शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं 7 ऐसे मार्केट जहां पर आप कम पैसों में सेलिब्रिटीज की तरह कपड़े खरीद सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 12, 2023 6:40 AM IST

17

चांदनी चौक

लेडीज हो, जेंट्स हो या बच्चे हो ईद के मौके पर सभी नए कपड़े पहनते हैं। ऐसे में अगर आप एथेनिक कपड़े खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट सबसे बेहतरीन बाजारों में से एक माना जाता है। जहां पर आप 3000-5000 रुपए में डिजाइनर लहंगे से लेकर शेरवानी तक खरीद सकते हैं।

27

सरोजनी नगर

दुनिया के सबसे सस्ते बाजारों की जब बात आती है तो दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट का जिक्र जरूर होता है, जहां पर लड़कियों के लिए 50-100 रुपए में टॉप मिल जाते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आपको सूट, वेस्टर्न आउटफिट, चप्पल, जूते ज्वेलरी सारी चीजों की बेहतरीन रेंज मिल जाएगी।

37

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर बाजार भी एथेनिक कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए बहुत सस्ता और बड़ा मार्केट है, जहां से आप डिजाइनर कपड़े खरीद सकते हैं वह भी बहुत कम दाम में। इसके अलावा यहां पर आपको फुटवेयर से लेकर ज्वेलरी, स्ट्रीट फूड, मेहंदी और सभी ईद के आइटम सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

47

जाफराबाद मार्केट

जाफराबाद मार्केट में भी आपको होलसेल रेट पर कपड़े से लेकर घर के शोपीस के आइटम, क्रॉकरी और अन्य चीजें मिल सकती हैं।

57

करोल बाग मार्केट

ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए दिल्ली के करोल बाग से बेहतर कोई और जगह नहीं होगी, जहां पर दिल्ली की सबसे पुरानी शॉप्स भी मौजूद है। यहां पर आप मेकअप, घर के आइटम, ज्वेलरी, सैंडल, बच्चों के कपड़े, बड़ों के कपड़े कम दाम में खरीद सकते हैं।

67

कमला नगर मार्केट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास नॉर्थ कैंपस के पास बना कमला नगर मार्केट भी ईद की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, जहां पर लड़के लड़कियों के लिए हजार, पंद्रह सौ से लेकर 5000 तक के ब्रांडेड फैशनेबल कपड़े मिल सकते हैं।

77

गफ्फार मार्केट

अगर आप ईद पर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना चाहते हैं, तो करोल बाग के पास स्थित गफ्फार मार्केट में जा सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स मिल सकते हैं।

और पढे़ं- Baisakhi 2023: बैसाखी पर चाहिए ट्रेडिशनल लुक, तो पंजाब की शहनाज गिल से लें स्टाइलिंग टिप्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos