Baisakhi 2023: बैसाखी पर चाहिए ट्रेडिशनल लुक, तो पंजाब की शहनाज गिल से लें स्टाइलिंग टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क.शहनाज गिल अपनी पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बेहद ही खूबसूरत हसीना की मूवी की बात हम यहां नहीं करेंगे, बल्कि उनके स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Nitu Kumari | Published : Apr 11, 2023 10:14 AM IST
18

बैशाखी (Baisakhi 2023) आने वाला है। ऐसे में शहनाज गिल (shehnaaz gill) के लुक्स को देखकर खुद को स्टाइल करने का आइडिया ले सकती हैं। आइए दिखाते हैं अदाकारा के कुछ लुक्स को।

28

शहनाज गिल (shehnaaz gill)पटियाला सूट हो या फिर लहंगा चोली ट्रेडिशनल आउटफिट में वो सबसे अलग लगती हैं। सिंगर और एक्टर की भूमिका निभाने वाली शहनाज ग्रीन कलर के एंबॉडरी सूट में सुंदर लग रही हैं। मांग टीका के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

38

येलो पटियाला सूट

शहनाज गिल का यह लुक वाकई बैशाखी के लिए परफेक्ट है। येलो पटियाला सूट के साथ अदाकारा ने मिनिमल मेकअप रखा है। बड़ी सी ईयरिंग्स और मांग टीका के साथ वो खूबसूरत अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।

48

मिसमैच चुन्नी को सूट के साथ करें पेयर

शहनाज गिल के इस दो लुक से बैशाखी के लिए आइडिया ले सकती हैं। मैरून कलर के प्लेन सूट के साथ अदाकारा ने पिस्टल कलर का चुन्नी कैरी किया है। वहीं येलो सूट के साथ अदाकारा ने मैरून कलर की चुन्नी को ओढ़ा है। 

58

व्हाइट पटियाला सूट

गर्मी के मौसम में बैशाखी पर कूल दिखना चाहती हैं तो फिर शहनाज के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। व्हाइट पटियाला सूट के साथ अपने बालों को खुला रख सकती हैं। 

68

पेस्टल प्रिंट स्ट्रेट सूट

शहनाज गिल पेस्टल प्रिंट स्ट्रेट सूट में काफी हसीन लग रही हैं। इस बैशाखी आप कुछ ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी, गोल्डन बैंगल्स, बड़ी सी रिंग और इयररिंग्ज से पूरे लुक को कंप्लीट करना अच्छा ऑप्शन रहेगा।

78

पिंक और नारंगी सूट

बैसाखी पर अगर आप पंजाबी कुड़ी दिखना चाह रही हैं, तो पिंक और नारंगी रंग का यह पटियाला सूट बेस्ट ऑप्शन होगा। शहनाज की तरह आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं। कानों में झुमके और हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां पहन लुक को अदाकारा की तरह कंप्लीट कर सकती हैं।

88

लेमन ग्रीन लहंगा-चोली

बैशाखी पर आप लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो तो शहनाज़ का यह लेनम ग्रीन लहंगा इस मौसम के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप मिसमैच चुन्नी पेयर कर सकती हैं। लाइट मेकअप के साथ गले में चोकर से लुक को कंप्लीट करना अच्छा रहेगा।

और पढ़ें:

Baisakhi dishes 2023: मैंगो लस्सी से लेकर केसर फिरनी तक बैसाखी पर ट्राई करें ये 5 ट्रेडिशनल डिशेज

Baisakhi 2023: बैसाखी पर लगना है एकदम पंजाबी कुड़ी, तो ट्राई करें ये 8 धांसू लुक्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos