Balcony Table: छोटी बालकनी भी दिखेगी स्पेशियस, 2K में खरीदें 3 बालकनी टेबल

Published : Nov 17, 2025, 11:27 AM IST
Balcony Table

सार

Balcony table Design: छोटी बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए फोल्डिंग वुडन टेबल, ट्रे टेबल और कॉम्पैक्ट चेयर सेट के बेहतरीन विकल्प जानें। हजार से 2000 में किफायती डिजाइन पाएं।

छोटी बालकनी को स्पेशल दिखाने के लिए आप एक नहीं बल्कि कई तरीके अपना सकते हैं। बालकनी में जब गुनगुनी धूप आए और ऐसे में अगर आपके पास चाय रखने के लिए टेबल ना हो, तो यकीन मानिए आपको अधूरा अधूरा सा लगेगा। जानिए आपकी छोटी सी बालकनी के लिए ऐसे टेबल और चेयर डिजाइन के बारे में, जो कम जगह में आसानी से फिट हो जाएंगे और आपकी बालकनी को स्पेशल दिखाएंगे। आपको हजार से 2000 के अंदर आसानी से ऐसे टेबल और कुर्सी सेट मिल जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बालकनी टेबल के बारे में।

Tray table for Balcony

आप कम कीमत में बालकनी के लिए ट्रे टेबल खरीद सकती हैं। आपको 999 रु के अंदर लोहे की टेबल मिल जाएंगी। ऐसी टेबल के साथ आप घर की लोहे की कुर्सी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ikea पर आपको ट्रे टेबल में आपको सफेद से लगाकर रेड, व्हाइट, ब्लैक, ब्राउन डिजाइन मिल जाएंगे। अपने बालकनी के रंग के अनुसार टेबल का चुनाव करें। 

Folding Coffee Table/Tea Table

लकड़ी की टेबल देखने में काफी सोबर लगती है। अगर आप अपनी बालकनी को एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं, तो फोल्डिंग लकड़ी की टेबल इस्तेमाल करें। ऐसी टेबल को आसानी से मोड़ कर रखा जा सकता है और इस्तेमाल के समय इस खोला जा सकता है। इसके साथ बालकनी को सजा लें। अगर आपके पास पहले से ही लकड़ी की चेयर है, तो ऐसी टेबल को आप बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन में लकड़ी की टेबल आपको मात्र ₹99 में मिल जाएगी। इस टेबल का वेट 11 किलो है और यह लाइट वॉलेट कलर की टेबल है। इसमें आपको स्क्वायर के साथ ही सर्कल डिजाइन भी मिल जाएगा।

और पढ़ें: बालकनी के लिए 5 बेलें, जिन्हें उगाना और मेंटेन करना बहुत आसान

Side table Black clear glass

साइड टेबल में ग्लाल डिजाइन भी आप बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करेगा। ऐसी टेबल में नीचे की तरफ फ्लोरल डिजाइन जहां आप छोटा जरूरी सामान जैसे कि अखबार फैंसी प्लेट आदि रख कर बालकनी की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा सकते हैं। ikea में आपको Rs.1,990 में आपको मजबूत बालकनी टेबल मिल जाएगी। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: Low Light Plants: धूप नहीं आती ज्यादा? तो घर की बालकनी में लगाएं 5 प्लांट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर