
Blouse Designs for Banarasi Saree: बनारसी साड़ी के बिना महिलाओं को श्रृंगार अधूरा माना जाता है। हर कोई साड़ी तो खरीद लेता है लेकिन जब ब्लाउज की बात आती है तो कन्फ्यूज हो जाता है। आप भी बनारसी साड़ी के साथ अक्सर प्लेन या सिंपल ब्लाउज बनवाती हैं तो अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे, बनारसी साड़ी के साथ कौन ब्लाउज बेस्ट रहता है और ऐसा क्या हों।
बनारसी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज बहुत प्यारा लगेगा। ये पूरे लुक को निखार देता है। अगर बैकलेस नहीं पसंद हैं तो आप बैक की डिजाइन थोड़ी स्टाइलिश बनवा सकती हैं। ये स्टाइलिंग सीक्रेट पूरा लुक निखार देगा। खास बात है, ये दूसरी ब्लाउज डिजाइन्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा यूनिक होता है जिसे आप अपने अकॉर्डिंग स्टाइल करवा सकती हैं।
बनारसी साड़ी के साथ यदि बैक ब्लाउज बनवा रही हैं तो स्टाइल सिंपल रखें। या फिर साड़ी के अकॉर्डिंग चुनें। इससे लुक ओवर नहीं होगा और साड़ी भी खिलकर आएगा।
यदि बनारसी साड़ी सिपंल है तो आप इसे ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज की डिजाइन जैसे, कटआउट, टैसल, डीप बैक या स्ट्रैपी डिज़ाइन में सिलवाएं। ये ब्लाउज सस्ती से सस्ती साड़ी में जान देते हैं।
बनारसी हो या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। ये आउटफिट को अट्रैक्टिव दिखाने के साथ बैलेंस बी करता है। जैसे आप रेड बनारसी साड़ी को गोल्डन या फिर पीले रंग के ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
बोट नेक ब्लाउज भी बनारसी साड़ी के साथ बहुत प्यारा लगता है। अगर आप ट्रेडिशनल और मार्डन लुक एक साथ चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये फॉर्मल ओकेजन से शादी-ब्याह में आपकी शान बढ़ाएगा।