Bandhani Saree: ना बनारसी, ना लहरिया! बांधनी साड़ी से बढ़ाएं ब्राइडल ट्रंक की शान

Published : Oct 24, 2025, 05:22 PM IST
Designer Bandhani saree wedding

सार

Latest Bandhani Saree Trends: शादियों का सीजन आने वाला है और ऐसे में इस बार आप दिखना चाहती हैं, सबसे हटके और मॉडर्न तो हम आपके साथ शेयर करेंगे, इस साल की हॉट ट्रेंडिंग बांधनी साड़ी की फैंसी डिजाइन। ये साड़ियां पहनने में लग्जरी और रॉयल लुक देगी।

Bridal Bandhani Saree Design: दिवाली के बाद अब बारी है छठ और देवउठनी एकदशी की। देवउठनी एकादशी पर्व के बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अगर आपके भी घर में शादी होने वाली है और वेडिंग लुक के लिए या फिर ससुराल ले जाने के लिए शानदार साड़ी देख रही हैं, तो हम लाए हैं बंधेज या बांधनी साड़ी की कुछ लग्जरी डिजाइन। ये साड़ियां बॉलीवुड हसिनाओं की पसंद और स्टाइल के हिसाब से है, जो आपको जरूर पसंद आएगी।

मल्टीकलर लड्डू बांधनी साड़ी

काजोल का ये दुर्गा पूजा लुक खूब वायरल हुआ था। हर कोई इंस्टाग्राम, राजस्थान और गुजरात के बाजारों में इसी साड़ी की तलाश में है। बता दें कि ये साड़ी लेने के लिए आपको राजस्थान या गुजरात नहीं जाना होगा। आप इस तरह की मल्टीकलर लड्डू बांधनी साड़ी को आसानी से ऑनलाइन भी ले सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- सोने की चमक पड़ जाएगी फीकी, पहनें गोटा पट्टी साड़ी की 5 रॉयल डिजाइन

हैवी एंब्रॉयडरी जरदोजी बांधनी साड़ी

राई बंधेज की खूबसूरत और बारीक काम के साथ ये साड़ी न सिर्फ लाजवाब है, बल्कि ब्राइड की शान और शोभा को बढ़ाने वाली बेहतरीन पीस है। इस साड़ी में नग, मोती, जरदोजी, मिरर और स्टोन के बरीक और हैंडवर्क काम हुआ है।

इसे भी पढ़ें- फंकी से ट्रेडिशनल तक, Bandhani Saree की ये डिजाइन जीत लेंगी दिल

रजवाड़ी लेस बांधनी साड़ी

रजवाड़ी लेस के साथ साड़ी की ये सुंदर डिजाइन बहुत ही प्यारी और शानदार है। साड़ी के पूरे बॉडर और आंचल में बारीक जरदोजी, नग और मोती के काम के अलावा रजवाड़ी लेस का फिनिशिंग काम हुआ है। साड़ी की रंग ही नहीं वर्क भी बहुत गजब की है, जो इसे सुंदर बना रही है। वाइन कलर के अलावा आप इस साड़ी में दूसरे रंग भी ले सकते हैं।

गोटापट्टी चेक बांधनी साड़ी

कटवर्क बॉडर, गोटा पट्टी, हैंडवर्क और बारीक स्टोन के काम के साथ साड़ी की ये डिजाइन भी लग्जरी पीस से कम नहीं है। इस तरह की लाजवाब साड़ी देखने ही नहीं पहनने के बाद नई दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। साड़ी की ये शानदार डिजाइन शादी में पहनने से लेकर ससुराल में पहली रसोई पर पहनने के लिए बेस्ट है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड