
Fridge Cleaning Tips: दिवाली के बाद ज्यादातर घरों में फ्रिज मीठे, नमकीन और बाकी पकवानों से भर जाता है। जगह कम पड़ने की वजह से कई बार चीजें गिर जाती हैं या लंबे समय तक रखे रहने से बदबू आने लगती है। अगर आपके फ्रिज से भी ऐसी अप्रिय गंध आने लगी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने फ्रिज को फिर से साफ-सुथरा और खुशबूदार बना सकते हैं। प्रोफेशनल क्लीनर केल्सी (Kellsie) ने एक ऐसा आसान तरीका बताया है, जिससे आपका फ्रिज चमक उठेगा और उसमें से आने वाली बदबू भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
फ्रिज में अक्सर बचा हुआ खाना, गिरा हुआ दूध या सब्जियों के टुकड़े रह जाने से बदबू आने लगती है। अगर इन्हें समय पर साफ नहीं किया जाए, तो यह न केवल बदबू फैलाते हैं बल्कि फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया भी पैदा करते हैं।
केल्सी ने बताया कि बदबू से छुटकारा पाने का सबसे असरदार तरीका है वनीला एक्सट्रैक्ट (Vanilla Extract) का इस्तेमाल। उन्होंने कहा कि दो चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट को डेढ़ कप पानी में मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। फ्रिज की सभी शेल्फ और दरवाजों पर इस स्प्रे को छिड़कें और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। ध्यान रहे, इसे धोएं नहीं। वनीला एक्सट्रैक्ट सिर्फ खुशबू ही नहीं देता, बल्कि लंबे समय तक फ्रिज को डियोडराइज रखता है यानी बदबू को दोबारा आने से रोकता है। अगर आप वनीला एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो कुछ और नेचुरल तरीके भी अपना सकते हैं—
एक नींबू को स्लाइस करें। उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा और नमक छिड़कें। इसे एक प्लेट में रखकर फ्रिज में छोड़ दें। यह तरीका बदबू को तुरंत सोख लेता है और फ्रिज में ताजगी भर देता है।
खुले बॉक्स में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज में रखें। यह हवा में मौजूद एसिडिक गंध को न्यूट्रलाइज करता है और बदबू को खत्म कर देता है।
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है। यह प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीसैप्टिक एजेंट है जो फ्रिज को साफ और चमकदार बनाता है।
और पढ़ें: स्वाद नहीं सफाई में भी सुपरस्टार ! 50रु की इस चीज से किचन-बाथरूम करें साफ
रेगुलर आप अपने फ्रीज को कपड़े से पोंछते रहें। इसके अलावा एक कॉटन पर बेकिंग सोडा डालें और हल्का सा पानी डालकर अंदर से फ्रीज को पोंछे। आप स्प्रे छिड़कर भी फ्रीज साफ कर सकती हैं। महीने में एक बार सारे सेल्फ निकालकर डीप क्लीनिंग करें।
फ्रिज की अंदरूनी सफाई के लिए सबसे अच्छा उपाय है बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी। यह दाग-धब्बे और बदबू दोनों को आसानी से हटा देता है। सिर्फ 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा को 1 लीटर पानी में मिलाकर फ्रिज को पोंछ लें, फ्रीज चमक उठेगा।
इसे भी पढ़ें: New Home Cleaning: जा रहे हैं नए घर तो इन 5 टिप्स से कर लें सफाई, घर का कोना-कोना जाएगा चमक