
बाथरूम में अक्सर शैंपू, साबुन, ब्रश, टॉवल और छोटे-मोटे आइटम बिखरे रहते हैं। ऐसे में बाथरूम ऑर्गनाइजर सबसे आसान और स्मार्ट सॉल्यूशन है। ये न केवल स्पेस को मैनेज करते हैं बल्कि आपके बाथरूम को क्लीन और मॉडर्न लुक भी देते हैं। अच्छी बात यह है कि आजकल ऑनलाइन कई शानदार ऑर्गनाइजर प्रोडक्ट्स बहुत ही बजट-फ्रेंडली प्राइस में मिल जाते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेस्ट बाथरूम ऑर्गनाइजर प्रोडक्ट्स जो ₹300 से कम कीमत में अवेलेबल हैं और आप इन्हें आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
आप अपने घर के लिए इस कॉम्बो सेट को चुन सकते हैं। सिर्फ ₹158 में आपको ये मिल जाएगा। इसमें आपको 2 शेल्फ, 2 सोप बॉक्स और टॉवल रैक के साथ 6 हुक्स भी मिलते हैं। छोटे बाथरूम के लिए यह बेस्ट है क्योंकि यह मल्टी-यूटिलिटी पैक है। यहां से खरीदें।
और पढ़ें - हैंडक्राफ्ट बैंगल के 4 डिजाइंस, नवरात्रि लहंगा-चोली को देंगे कंप्लीट लुक
बेहद बजट-फ्रेंडली ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपको प्लास्टिक बाथरूम सेल्फ ऑर्गनाइजर चुनना चाहिए। इसमें आपको हल्के प्लास्टिक से बने आइटम खूब मिल जाएंगे। ये साबुन, टूथब्रश या छोटे आइटम रखने के लिए परफेक्ट है। ऐसे पैटर्न आपको 100 से 200 की बजट में मिल जाएंगे।
अगर आपके बाथरूम में जगह नहीं है तो आप कॉर्नर स्पेस का यूज कर सकती हैं। इसका सही इस्तेमाल करने के लिए आप कॉर्नर मेटल रैक बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि यह पूरी तरह से स्टेनलेस नहीं होते है, लेकिन हल्के प्रोडक्ट्स के लिए बढ़िया है। 196 के हाई डिस्काउंट में आपको ये मिल जाएगा। यहां खरीदें।
और पढ़ें - नींबू में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, पिंपल्स कहेंगे अलविदा
फ्लिपकार्ट से आप 200 की रेंज में शानदार प्लास्टिक शेल्फ चुन सकती हैं। वॉल-माउंटेड शेल्फ जो आपके बाथरूम की वॉल पर आसानी से फिट हो जाती है। मॉडर्न डिजाइन और पॉप कलर में ऐसे कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। यहां से खरीदें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।