Lemon Home remedies for pimple marks: अगर आप मुंहासों से परेशान हैं और नेचुरल तरीका अपनाना चाहती हैं तो ये 3 पैक्स स्किन को साफ, हाइड्रेट और हील करने में मदद करेंगे। थोड़े ही समय में आपको पिंपल्स से राहत और हेल्दी, ग्लोइंग स्किन दिखने लगेगी।

मुंहासे यानी पिंपल्स की समस्या आजकल हर उम्र के लोगों में देखने को मिलती है। धूल-मिट्टी, पसीना, ऑयली स्किन और गलत खानपान इसकी बड़ी वजहें हैं। मार्केट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स कई बार स्किन को और नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे सेफ और असरदार माने जाते हैं। नींबू (Lemon) एक ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट है जो स्किन की गहराई से सफाई करता है। इसमें मौजूद विटामिन C और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्किन से ऑयल और बैक्टीरिया हटाने में मदद करती हैं। अगर नींबू को सही चीजों के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो मुंहासों की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।

नींबू-शहद का फेस पैक (Lemon Honey Face Pack)

शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और बैक्टीरिया को खत्म करता है। नींबू के साथ मिलाने पर ये फेस पर क्लीनिंग और हीलिंग दोनों का काम करता है।सबसे पहले 1 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे पिंपल्स कम होंगे और स्किन ग्लो करेगी।

और पढ़ें - स्मार्ट किचन के लिए मिनी डस्टबिन, सस्ते में खरीदें हैंगिंग डिजाइन

नींबू-हल्दी फेस पैक (Lemon Turmeric Face Pack)

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पिंपल्स की सूजन कम करते हैं। नींबू इसमें नेचुरल क्लेंजर का काम करता है। आप 1 चम्मच नींबू के रस में 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इसे पिंपल्स वाले हिस्से पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे पिंपल्स की रेडनेस और इंफेक्शन कम होगा।

नींबू संग मिलाएं एलोवेरा जेल (Lemon Aloe Vera Gel Face Pack)

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है और हाइड्रेट रखता है। नींबू इसमें डीप क्लीनिंग और डेड स्किन हटाने का काम करता है। आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच नींबू का रस डालें। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी और पिंपल्स ड्राई होने लगेंगे।

और पढ़ें - गर्ल्स की फर्स्ट चॉइस को-ऑर्ड सेट, सबसे ज्यादा डिमांड में 5 प्रिंट

पिंपल स्किन केयर के लिए जरूरी बातें

  • नींबू स्किन को सेंसेटिव बना सकता है, इसलिए हमेशा पैच टेस्ट करें।
  • इन पैक्स का इस्तेमाल हफ्ते में 2–3 बार ही करें।
  • लगाने के बाद धूप में बाहर न निकलें, वरना स्किन पर सनबर्न हो सकता है।
  • हमेशा ताजे नींबू और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करें।