Water Bowl At Main Door Vastu Benefits: वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर के मेन गेट और पूजा रूम में पानी रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और नेगेटिविटी दूर होती है। तांबे के लोटे में जल भरकर पूजा रूम में और मुख्य द्वार पर पीतल के बर्तन में जल भरकर रखें।
पानी का चमत्कार सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि आपके घर की ऊर्जा और किस्मत को भी बदल सकता है। वास्तु एक्सपर्ट पंकित गोयल के अनुसार, पूजा रूम और मेन डोर पर पानी को विशेष तरीकों से रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है, नेगेटिविटी दूर होती है और जीवन में समृद्धि, सुख और सफलता का प्रवाह आता है। एक्सपर्ट के अनुसार घर के मेन गेट और पूजा रूम में पानी रखने से घर को कई लाभ मिलते हैं, चलिए जानते हैं पानी रखने का तरीका और फायदा।
घर में जल रखने का सही दिशा और तरीका
1. पूजा रूम में तांबे के लोटे में जल रखें
रोज सुबह पूजा के समय तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर रखें।