Malachite Benefits: एक हरा पत्थर और बदल जाएगी आपकी लाइफ, वास्तु एक्सपर्ट जय मदान ने बताया फायदा

Published : Oct 03, 2025, 07:33 PM IST
Malachite stone

सार

Benefits of Malachite: मैलाकाइट होम डेकोर के लिए सिर्फ एक पत्थर नहीं है, ये एक पावरफुल एनर्जी सोर्स है, जिसे अलग-अलग तरीके और जगह पर रखने से बहुत फायदा भी मिलता है, जिसके बारे में वास्तु एक्सपर्ट जय मदान ने बताया है, चलिए जानते हैं।

खूबसूरत रत्न और क्रिस्टल सिर्फ सजावट की चीजें नहीं होते, बल्कि इनमें एक खास एनर्जी का प्रवाह होता है। इसी तरह हरे रंग का खूबसूरत पत्थर Malachite (मैलाकाइट) वास्तु और फेंगशुई के हिसाब से बहुत पावरफुल पत्थर माना गया है। इसे अक्सर “Transformation Stone” यानी परिवर्तन का पत्थर कहा जाता है, क्योंकि यह न सिर्फ आपकी पर्सनल एनर्जी को बढ़ाता है बल्कि करियर, रिलेशनशिप और हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर डालता है। वास्तु एक्सपर्ट जय मदान का मानना है कि सही दिशा और सही रूप में मैलाकाइट को रखे जाने पर ये आपके जीवन में अनेक फायदे ला सकता है।

मैलाकाइट को पूर्व दिशा में रखने के फायदे

अगर आप अपने घर या ऑफिस ईस्ट डायरेक्शन में मैलाकाइट से बना मुंह बंद शेर रखते हैं, तो यह आपके पावर और पर्सनल इन्फ्लुएंस दोनों को बढ़ाता है। ईस्ट दिशा को सूर्य और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। ऐसे में इस दिशा में मैलाकाइट का शेर रखने से वर्क एरिया में ग्रोथ, सक्सेस और लीडरशिप की क्वालिटी मजबूत होती है।

इसे भी पढ़ें- सुख और समृद्धि का राज: 10 वास्तु टिप्स जो आपके घर को बनाएंगे खास!

नॉर्थ डायरेक्शन में मैलाकाइट रखने के फायदे

नॉर्थ दिशा को अवसर और रिसोर्सेस का प्रतीक कहा जाता है। जब आप यहां फिश, एग या गोल शेप का मैलाकाइट रखते हैं, तो यह आपके लिए नए अवसरों के दरवाजे खोलता है। चाहे नौकरी में प्रमोशन हो या बिजनेस में नए क्लाइंट, इस दिशा में मैलाकाइट रखना रिसोर्सेज और प्रॉस्पेरिटी को अट्रैक्ट करता है।

इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: रात में भूलकर भी इन 5 चीज़ों को खुला में न छोड़ें, वरना घर में आ सकती है दरिद्रता!

फ्रॉग शेप का मैलाकाइट रखने के फायदे

फ्रॉग (मेंढक) को फर्टिलिटी, बारिश और अच्छे सीजन का प्रतीक माना गया है। अगर इसे मैलाकाइट से बनाया जाए और बेडरूम के नॉर्थ-ईस्ट में रखा जाए तो यह आपके लव लाइफ को बेहतर बनाता है। यह रिश्तों में सामंजस्य और रोमांस को बढ़ावा देता है। साथ ही यह पारिवारिक जीवन को भी स्थिर और खुशहाल बनाता है।

हेल्थ और इमोशनल बैलेंस में मददगार

मैलाकाइट सिर्फ वास्तु एनर्जी के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। यह स्टोन स्ट्रेस और नेगेटिविटी को दूर करता है। ध्यान और मेडिटेशन के दौरान इसका यूज करने से दिमाग शांत होता है और इमोशनल हीलिंग भी होती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान