डार्क या पिगमेंटेड होंठ कई महिलाओं की आम समस्या है, जिसकी वजह से लिपस्टिक का रंग अक्सर वैसा नहीं दिखता जैसा ट्यूब में नजर आता है। खासतौर पर फेस्टिव और वेडिंग सीजन में हर कोई चाहता है कि होंठ सुर्ख, ब्राइट और परफेक्ट नजर आएं। सही अंडरटोन और हाई पिगमेंट वाली लिपस्टिक चुन ली जाए, तो काले होंठ भी खूबसूरत लाल-गुलाबी शेड में बदल सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसे 5 लेटेस्ट लिपस्टिक शेड्स, जो डार्क लिप्स पर भी शानदार कवरेज देते हैं और आपको कॉन्फिडेंट लुक देते हैं।