अब बड़े और लंबे नाम का चलन खत्म हो गया है, आज के समय में पेरेंट्स ऐसे नाम चाहते हैं जो छोटे, मधुर, अर्थपूर्ण और संस्कारों से भरपूर हों। दो अक्षर के नाम न सिर्फ बोलने में आसान होते हैं, बल्कि बच्चे की पहचान भी जल्दी बनाते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं दो अक्षर में 50 यूनिक नाम, जो आपकी लाडली को देंगे नई पहचान और अच्छे अर्थ। यहां हम लाए हैं वैदिक, सांस्कृतिक, प्राचीन, देवी और मॉडर्न नाम।