
यह बात किसी से छिपी नहीं कि हर बाल की समस्या के लिए एक ही शैम्पू फिट नहीं बैठता। किसी को लगातार हेयरफॉल की दिक्कत, तो किसी की स्कैल्प बार-बार ऑयली हो जाती है। कई लोग डैंड्रफ से परेशान हैं, और कुछ के बाल कलरिंग व हीट स्टाइलिंग से कमजोर हो गए हैं। ऐसे में सही शैम्पू चुनना मुश्किल ही नहीं, बल्कि कन्फ्यूजिंग भी हो जाता है। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट ने सबसे असरदार और साइंस-बेस्ड एंटी डैंड्रफ शैम्पू लिस्ट किए हैं। डैंड्रफ खत्म करनी हो या डैमेज बालों को रिपेयर करना हो, जानें आपके बालों के लिए कौन-सा शैम्पू नंबर-1 है।
अगर बाल झड़ना आपकी सबसे बड़ी समस्या है, तो यह WishCare Multi-Peptide Anti Hairfall Combo आपके लिए बेस्ट माना जाता है। मल्टी-पेप्टाइड फॉर्मूला बालों की रूट स्ट्रेंथ बढ़ाकर टूटने को कम करता है। साथ ही स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर रूट को मजबूत करता है और सल्फेट-फ्री होने की वजह से स्कैल्प की नेचुरल मॉइस्चर बैलेंस बना रहता है। इसका कंडीशनर बालों को शाइनी, सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। जिन लोगों के बाल लगातार झड़ रहे हों या कमजोर महसूस हों, उनके लिए यह कॉम्बिनेशन काफी असरदार है।
और पढ़ें- पसीने में पानी के अलावा और क्या बाहर निकलता है?
अगर आपका स्कैल्प बहुत जल्दी चिपचिपा या ऑयली हो जाता है, तो यह Hyaluron Pure रेंज आपके लिए बेस्ट है। ये स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल को क्लीन करता है बिना ड्राई किए। साथ ही हायल्यूरोनिक एसिड स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है पर ग्रीसी नहीं बनाता। सबसे बेस्ट बात है कि बाल धोने के बाद चिपचिपापन और हैवीनेस महसूस नहीं होती।जिनके स्कैल्प में बार-बार बिल्डअप या डैंड्रफ जैसी परत जम जाती है, उनके लिए यह प्रोफेशनल शैम्पू काफी असरदार माना जाता है। स्कैल्प को डीप-क्लीन कर बिल्डअप हटाता है। ये खुजली और जलन में राहत देता है। ऑयली स्कैल्प और बार-बार बिल्डअप होने वालों के लिए ये दोनों शैम्पू परफेक्ट हैं।
डैंड्रफ, फ्लेकिंग और खुजली—इन तीनों का समाधान है यह Ketoconazole Based Keraglo-AD Shampoo है। मेडिकल-ग्रेड केटोकोनाजोल डैंड्रफ के फंगल कारणों को खत्म करता है। ये स्कैल्प को शांत करता है और खुजली को तुरंत कम करता है। स्कैल्प की हेल्थ बेहतर करके दोबारा डैंड्रफ आने की संभावना घटाता है। साथ ही लालिमा और ड्रायनेस कम करता है। जिन्हें लगातार डैंड्रफ रहती है उनके लिए यह एक क्लीनिकल-ग्रेड सॉल्यूशन है।
और पढ़ें- मां की साड़ियों का मॉडर्न रीयूज, बनवाएं डिजाइनर शरारा पैंट डिजाइंस
डाई, स्ट्रेटनिंग या हीट स्टाइलिंग से खराब हुए बालों के लिए यह परफेक्ट है। पेप्टाइड्स हेयर बॉन्ड को रिपेयर करते हैं और बाल मुलायम, फ्रिज-फ्री होते हैं। इस शैम्पू से बार-बार टूटने वाले हेयर स्ट्रैंड्स मजबूत होते हैं। साथ ही बाल साफ करते हुए भी ड्राईनेस नहीं होती।
आर्गन ऑयल स्कैल्प को डीपली नरीश करता है, जिससे सूखापन कम होता है और ड्राई डैंड्रफ बनने की समस्या घटती है। लैवेंडर में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ-कॉजिंग फंगस को कम करती है। यह शैम्पू स्कैल्प को सॉफ्ट-क्लेंजिंग देता है, जिससे फ्लेक्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। इसके स्मूदिंग फॉर्मूले से स्कैल्प का बैरियर स्ट्रॉन्ग होता है, जिससे दोबारा डैंड्रफ नहीं जमती।