Old Silk Saree Reuse Sharara Ideas: पुरानी साड़ी से आप एक्सपेंसिव डिजाइनर शरारा बिना ज्यादा खर्च किए बनवा सकती हैं और आउटफिट में एक इमोशनल कनेक्शन भी पा सकती हैं। यह पूरी तरह सस्टेनेबल फैशन है जो आज की मॉडर्न जेनरेशन को सबसे ज्यादा पसंद है।
पुरानी साड़ियां सिर्फ यादों से भरी नहीं होतीं, बल्कि फैशन के लिए भी एक अनमोल खजाना होती हैं। खासकर मां और नानी की साड़ियां, जिनकी बनावट, बॉर्डर और एम्ब्रॉयडरी आज भी वैसी ही रॉयल लगती है। अगर आपके वॉर्डरोब में भी ऐसी कोई पारंपरिक साड़ी रखी है जिसे आप पहनने में हिचकिचाती हैं, तो अब उसे सजाकर नया अवतार देने का समय है। आजकल इनहेरिटेड साड़ियों से बनने वाले डिजाइनर शरारा पैंट बेहद ट्रेंड में हैं। ये न सिर्फ एथनिक फील रखते हैं बल्कि मॉडर्न और एडवांस्ड फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी बन जाते हैं।
बॉर्डर हेमलाइन शरारा देगा रॉयल फ्लेयर
अगर साड़ी का बॉर्डर चौड़ा या जरी वाला है, तो यही बॉर्डर शरारा की हेमलाइन पर लगाकर एकदम डिजाइनर फिनिश मिलती है। इसमें नीचे की चौड़ाई खूब बढ़ाई जाती है ताकि बॉर्डर खूब उभरकर दिखे। बनारसी, कांचीपुरम और जॉर्जेट साड़ियों से सबसे सुंदर दिखता है। यह शरारा त्योहार और वेडिंग फंक्शन्स के लिए एकदम क्लासिक ऑप्शन है।
और पढ़ें - नई मॉम को बेस्ट फिटिंग देंगे 5 सूट, सोनम कपूर से लें नर्सिंग-फ्रेंडली आइडिया

पल्लू-पैटर्न्ड शरारा देगा ग्लैम लुक
साड़ी के पल्लू में अक्सर सबसे ज्यादा काम और डिजाइनिंग होती है। इस पल्लू को सामने या साइड पैनल में उपयोग कर बनवाया शरारा एकदम यूनिक लगता है। यह डिजाइन खासकर तब परफेक्ट है जब पल्लू में भारी ब्रोकेड, मीना वर्क या इंट्रीकेट एंब्रायडरी हो। ऐसे शरारे फोटोशूट और संगीत जैसे फंक्शन्स में खूब चलन में हैं।
फुल-फैब्रिक फ्लेयर शरारा में यूज करें पूरी साड़ी
अगर आपकी साड़ी हल्की, फ्लोई और बड़ी बूटी प्रिंट वाली है, तो पूरी साड़ी को ही शरारा में बदला जा सकता है। यह शरारा बेहद वॉल्यूम वाला होता है। इसमें साड़ी की हर लाइनिंग और प्रिंट परफेक्टली उभरकर आता है। कॉटन, चंदेरी, ऑर्गेंजा और जॉर्जेट साड़ियों से यह डिजाइन सबसे खूबसूरत बनता है।

मल्टी-पैनल शरारा का नया ट्विस्ट
अगर साड़ी का कपड़ा कम है या साड़ी हल्की है तो उससे मल्टी-पैनल शरारा शानदार बनता है। इसमें साड़ी के साथ कोई मैट्चिंग या कंट्रास्ट कपड़ा मिलाकर पैनल बनाए जाते हैं। इससे डिजाइनर जैसा लुक मिलता है और साड़ी के अहम हिस्से जैसे बॉर्डर या पल्लू बेहद खूबसूरती से उभरते हैं। यह शरारा कॉलेज फंक्शन्स या हल्के त्योहारों के लिए बढ़िया है।
और पढ़ें - 22kt गोल्ड हसली के प्रीमियम नेकलेस, कई पीढ़ियों तक लगेंगे एक्सपेंसिव
जरी वर्क पैचवर्क शरारा ट्रेंडी फ्यूजन
पुरानी साड़ियों में मौजूद जरी या हाथ की एम्ब्रॉयडरी को काटकर पैचवर्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे शरारा की कमर, पैनल या हेमलाइन पर लगाया जाता है। यह डिजाइन पूरी तरह कस्टम और रॉयल फील देता है। यह स्टाइल रिसेप्शन, घर की शादी या त्योहारों में सबसे अट्रैक्टिव लगता है।

नानी की साड़ी से बनवाएं बनारसी शरारा
अगर आपके पास बनारसी साड़ी है, तो उससे बना शरारा किसी भी डिजाइनर पीस को मात दे सकता है। मोटे कपड़े और गोल्डन जरी से बना फ्लेयर बेहद शाही दिखता है।इसे सिंपल कुर्ते या रॉ मैटेरियल टॉप के साथ पहनें। पूरा रॉयल लुक गारंटीड लगेगा। बनारसी शरारा शादी और प्री-वेडिंग शूट्स में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है।
