Crochet Top Designs: क्रोशिया का फैशन फिर लौटा, टॉप में मिल रहे हैं एक से बढ़कर एक डिजाइंस

Published : Aug 28, 2025, 01:02 PM IST
Crochet Top Designs

सार

Trendy Crochet Tops: क्रोशिया टॉप्स का फैशन फिर उभर रहा है। रंग-बिरंगे फूलों, थ्री-डी फ्लोरल वर्क से सजे ये टॉप पार्टी और फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट हैं। शॉल या जैकेट स्टाइल में भी क्रोशिया टॉप्स का ट्रेडिशनल-मॉडर्न मेल खूब पसंद किया जा रहा है।

Crochet Top Designs: क्रोशिया बुनाई का शौक लगभग हर लड़की ने बचपन में जरूर आजमाया होगा। किसी ने इसमें पूरा हुनर दिखाया तो किसी ने बीच में ही छोड़ दिया। ऊन और धागे से बनने वाली क्रोशिया बुनाई से तरह-तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जिनमें से एक है टॉप या शर्ट। रंग-बिरंगे धागों से बने क्रोशिया टॉप बेहद प्यारे लगते हैं। हालांकि बीच में इसका फैशन कम हो गया था, लेकिन अब यह नए अंदाज में फिर से लौट आया है। फैशन डिजाइनर्स ने क्रोशिया बुनाई को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है, जिसकी वजह से बाजार में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश क्रोशिया टॉप मिल रहे हैं। इनकी कीमत लगभग 1000 रुपए से शुरू होकर 5000 रुपए तक जाती है। तो चलिए, देखते हैं कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश क्रोशिया टॉप डिजाइंस।

व्हाइट एंड ग्रीन क्रोशिया टॉप डिजाइंस

इस तस्वीर में दिख रहे क्रोशिया टॉप्स बेहद खूबसूरत और यूनिक हैं। सफेद रंग के टॉप पर रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई की गई है, जो इसे क्लासी और एलीगेंट लुक दे रही है। वहीं हरे रंग के टॉप में थ्री-डी फ्लोरल डिजाइन और बारीक नेट पैटर्न इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। दोनों टॉप्स मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं, जिन्हें पार्टी, कैजुअल आउटिंग या फिर फेस्टिव मौकों पर स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया जा सकता है।

ऊन से बने क्रोशिया टॉप डिजाइंस

पर्पल और ब्राउन कलर का यह क्रोशिया टॉप ऊन से बारीकी से बुना गया है। टॉप पर लीफ और फ्लोरल पैटर्न की बुनाई की गई है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाती है। फुल स्लीव्स वाला यह क्रोशिया टॉप विंटर सीजन के लिए परफेक्ट है। इसे आप जींस या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जिससे यह विंटर आउटिंग के लिए एक शानदार च्वाइस बन जाता है।

ट्रेडिशनल क्रोशिया क्रॉप टॉप डिजाइंस

ट्रेडिशनल क्रोशिया क्रॉप टॉप डिज़ाइंस एक बार फिर से ट्रेंड में लौट आए हैं। पतले ऊन से बने इस टॉप में अलग से फूल या अन्य पैटर्न जोड़ने के बजाय रंग-बिरंगे धागों से ही डिजाइन बुना जाता है। यंग गर्ल्स आजकल इस तरह के सिंपल और स्टाइलिश क्रोशिया टॉप को पहनना पसंद कर रही हैं। आसान डिजाइन और कम कीमत इसकी खासियत है।

इसे भी पढ़ें: Jewel Neckline Blouse Designs: जूलरी का खर्चा बचेगा, खरीदें ज्वेल नेकलाइन वाले 6 ब्लाउज डिजाइन

बारिक वर्क क्रोशिया टॉप डिजाइंस

इस तस्वीर में दिख रहे दोनों क्रोशिया डिजाइंस बेहद नाज़ुक और शानदार हैं। बाईं ओर का डिजाइन शॉल स्टाइल में है, जिसमें बेज और ब्राउन टोन के साथ फ्लोरल क्रोशिया वर्क किया गया है, जो इसे विंटेज और रॉयल लुक देता है। वहीं दाईं ओर का डिजाइन जैकेट स्टाइल में है, जिसमें मल्टीकलर फ्लोरल पैटर्न और बारीक नेट जैसी बुनाई की गई है। यह डिजाइन पार्टी या फेस्टिव मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट है। दोनों ही क्रोशिया आउटफिट्स ट्रेडिशनल क्राफ्ट और मॉडर्न फैशन का खूबसूरत मेल हैं।

इसे भी पढ़ें: Adjustable Oxidised Toe Ring: नहीं जाएगी शाइन, खरीदें ऑक्सीडाइज्ड बिछिया डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी