नवरात्रि 2024 में दिखेंगी अप्सरा जैसी, साड़ी-लहंगा संग पहनें Designer Jewelry

Gujarati Jewelry for Navratri 2024: नवरात्रि का त्योहार आ रहा है और आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही ज्वेलरी चुनना बहुत ज़रूरी है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे कि 2024 में नवरात्रि के लिए कौन से गुजराती ज्वेलरी ट्रेंड्स हैं।

Navratri jewelry designs 2024: साड़ी से लेकर लहंगा-चोली के साथ मैचिंग जूलरी होना बेहद जरूरी है। अगर आप चीज से रुबरू नहीं है तो चाहे जितने अच्छे कपड़े पहन लीजिए लुक खिलकर नहीं आएगा। ऐसे में नवरात्रि का त्योहार आने वाला है। आप भी डांडिया नाइट-गरबा में लहंगा पहनने की सोच रही हैं लेकिन ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए लेटेस्ट गुजराती ज्वेलरी (Gujrati jewelry for Navratri 2024) के लिए लाये हैं। जिसे वियर कर आप अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Latest Videos

1) गुजराती चोकर डिजाइन (Gujrati Navratri jewelry trends)

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं, इस बार नवरात्रि के मौके पर हैंडमेड इस तरह का गुजराती चोकर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं, और ज्यादा हैवी भी नहीं होते हैं। आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ टीम कर सकती हैं। वहीं, बाजार में ऐसी जूलरी 500 रुपए में मिल जाएगी। जबकि,ऑनलाइन इस पैर्टन के चोकर नेकलेस के कई पैर्टन मिल जाएंगे।

2) गुजराती पर्ल वर्क इयररिंग्स (Gujrati Navratri jewelry collection)

अगर इयररिंग्स की तलाश है तो आप शेल या पर्ल वर्क पर इस तरह के गुजराती इयररिंग्स चुनें। ये पूरे सेट के साथ आते हैं। जहां आपको नेकलेस वियर कर सकती है। ये ज्यादा हैवी नहीं होती है। मार्केट में 200 की रेंज में ऐसे इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन आराम से मिल जाएंगी।

3) गुजराती हाथबंध डिजाइन (Gujrati Navratri jewelry inspiration)

वहीं, अब बात गुजराती ज्वेलरी की हो रही है तो बिना हाथबंध के लुक अधूरा है। आप भी मिरर वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। ये काफी सिंपल होते हैं लेकिन ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है। अगर महफिल में सबस अलग दिखना है तो इसे जरूर कैरी करें।

4) गुजराती कड़ा डिजाइन (Gujrati Navratri jewelry ideas)

साड़ी हो लहंगा हर आउटफिट के साथ गुजराती कड़ा जरूर चाहिए होता है। ऐसे में डिजाइनर और हैवी बैंगल्स की जगह इस बार गुजराती बोहो कड़ा डिजाइन कैरी करें। ये दिखने में काफी मिनिमल लगते हैं लेकिन लुक गजब का देते हैं। बाजार से अफॉर्डेबल रेट पर आस इसे खरीद सकती हैं।

5) गुजराती पायल डिजाइन (Gujrati Navratri jewelry inspiration)

नवरात्रि मां दुर्गा का त्योहार है। ऐसे में महिलाओं का श्रृंगार करना तो बनता है। अगर आप भी पायल पहनती हैं तो इस बार गुजराती पायल से इंस्पिरेशन लें। ये काफी ज्यादा ट्रेडिशनल लुक में होती है। जो मैरिड वुमन के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें- गरबा खेलते वक्त नहीं बहकेंगे कदम, कपल इन 10 बातों का रखें ख्याल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts