किमची से बुलगोगी तक, दिल्ली के ये 5 रेस्टोरेंट कोरियन फूड लवर्स के लिए परफेक्ट

Korean restaurants in Delhi: दिल्ली में कोरियन खाने का असली स्वाद चखने के लिए इन 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट्स पर जाएं। किमची, बिबिंबाप और अन्य ट्रेडिशनल डिशेस का आनंद लें। जानें इनके बजट और समय की पूरी जानकारी।

ट्रैवल डेस्क। बीते कुछ सालों में कोरियन स्किन केयर प्रोडेक्ट से लेकर कोरियन फूड का ट्रेंड चला है। भारत में भी लोग कोरियन खाना पसंद कर रहे हैं। जिसमें किमची जरूरी है। अगर आप भी के पॉप लवर हैं तो राइस-मीट और सब्जियों के कॉम्बिनेशन से तैयार कोरियन खाना जरूर ट्राई करें। अगर आप भी कुछ ही चाहते हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके के लिए उन 5 कोरियन रेस्टोरेंट की लिस्ट लाये हैं जहां पर एक से बढ़कर ट्रेडिशनल कोरियन डिश चख सकते हैं।

 

1) कोरी’ज (Kori's)

दिल्ली के हमायूंपुर में पहला कोरी'ज रेस्टोरेंट खुला है। यहां पर नॉर्थ ईस्टर्न खाने के साथ शानदार कोरियन खाना का मजा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लेस का इंटीरियर भी कोरिया थीम पर बेस्ड है। साथ ही यहां की कीमतें भी काफी किफायती हैं।

समय- सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक

जरूर ट्राई करें- किमची किमबाप, मंदु और त्तेओकबोक्की

बजट 1-2 हजार के रुपए के बीच

 

2) गंग द पैलेस (Gung The Palace)

गंग द पैलेस कोरियन फूड के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां ट्रेडिशनल तरीके से बने कोरियन खाने का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा यहां क्राउड दूसरी जगहों के मुकाबले कम मिलेगा। यहां पर कोरियन स्पाइसी फूड के साथ कोरियन डेजर्ट का भी स्वाद लें।

समय- सुबह 11 बजे से रात 10:30 बजे तक

जरूर ट्राई करें- डोंक्कासेऊ ओमूराइस, नकजी जोंगोल

बजट- 3-4 हजार रुपए के बीच

3) द फॉरेस्ट (The For’est)

यह छोटा और प्यारा रेस्टोरेंट कोरियन खाने के साथ-साथ ग्रॉसरी खरीदारी का भी मौका देता है। यहां से आप ब्रेड, टार्ट्स और पैकेज्ड सब्जियां भी खरीद सकते हैं। ये ओपन फ्लोर सर्विसेस भी देता है। आप कंफर्ट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

समय- सुबह 11:15 बजे से रात 10:15 बजे तक

जरूर ट्राई करें- बिबिंबाप, कोरियन चिकन और टार्ट्स

बजट- 1200 रु से 2500 रुपए तक

4) कैफे एट कोरियन कल्चरल सेंटर (Cafe at Korean Cultural Centre)

कोरियन कल्चरल सेंटर का कैफे कोरियन खाने का असली स्वाद चखने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां दोस्तों के साथ बैठकर किमबाप्स और लेवेंडर स्वीट पोटैटो जैसे खास ड्रिंक्स का मजा उठा सकते हैं।

समय- सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक

जरूर ट्राई करें- बुलगोगी देओपबाप, बीबिमबाप

बजट: 1500 रुपए के करीब

 

5) मास्टर कोई’ज (Master Koii's)

मजेदार और कलरफुल इंटीरियर्स वाला यह रेस्टोरेंट लंच डेट के लिए परफेक्ट है। यहां कोरियन के साथ-साथ थाई, मलयेशियन और चाइनीज फूड भी मिलता है। आप मॉकटेल पसंद करते हैं तो यहां आ सकते हैं।

समय: दोपहर 12:30 बजे से रात 11:30 बजे तक

जरूर ट्राई करें: क्रंची कोरियन चिकन स्ट्रिप्स, रेमन बाउल्स

बजट: 2 हजार से तीन हजार के बीच

ये भी पढ़ें- December Travel: दो दिन की छुट्टी में घूम लेंगे ये देश, खूबसूरती+ नेचर में अव्वल

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना